दीप जलाकर हम दीपावली मनाएं, पर्यावरण संरक्षण का हम सब मौलिक कर्त्तव्य निभाएं

Khoji NCR
2021-11-03 10:30:39

हथीन/माथुर जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एंव चेयरमेन चंद्रशेखर व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एंव सचिव पीयूष शर्मा के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत

सव के अंतर्गत आरोही माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औरंगाबाद तथा गांव पालरी, भूपगढ, पेंगल्तु, रुंधी, सेवली, धतीर, सेलोठी, शोलाका, सोंध में पैनल अधिवक्ता नवीन रावत, जगत सिंह रावत, हंसराज शांडिल्य, नरेन्द्र भाटी तथा सक्षम युवाओं सुनील कुमार, आरिफ, दिनेश कुमार, नीरज कुमार, अनिल कुमार, महेन्द्र कुमार, राजकुमार, मनोज कुमार वगैरा द्वारा विशेष कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में पैनल अधिवक्तागण ने ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण की सेवाओं और जरुरतमंदों के लिए जारी नालसा योजनाओं, पीड़ित मुआवजा योजना, मौलिक अधिकारों व मौलिक कर्त्तव्यों, विभिन्न सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं, दैनिक लोक अदालत के मह्त्व के बारे में जागरूक किया। इसके अलावा यौन अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम 2012, बाल विवाह निषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा निषेध अधिनियम के अंतर्गत बाल अधिकारों पर भी प्रकाश डाला। नाबालिग के साथ किसी भी प्रकार का शोषण अपराध है जिसमें अपराध की गंभीरता के मुताबिक दोषी को जेल व भारी जुर्माना भी किया जा सकता है। बाल विवाह दंडनीय अपराध है। विवाह के लिए लडकी की उम्र 18 वर्ष व लडका की 21 वर्ष होनी आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को दीपावली का त्योहार दीप जलाकर मनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पटाखे फोड़ने से ध्वनि प्रदूषण व पर्यावरण प्रदूषण फैलता है और पटाखे के धुंआ से आंखों के रोग, त्वचा के रोग और अस्थमा या दमा के मरीज़ को परेशानी हो सकती है। त्योहार पर बाजार से मिठाई देखभाल कर लाएं और मिलावट की शिकायत प्रशासन में कर सकते हैं। मिलावटी मिठाईयों से स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पडता है। त्योहार पर बाजार से ख़रीदारी करते हुए मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा। इसके अलावा प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर 01275 298003 के बारे में भी जानकारी प्रदान की। स्कूलों में चित्रकला व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं भी करवायी गयी। छात्रों व ग्रामीणों को प्राधिकरण की सेवाओं से संबंधित पम्पलेट भी वितरित किये गये। आरोही स्कूल रामगढ़ में प्राधानाचार्या किरण देवी व रमण कुमारी, दिव्या, संदीप कुमार, सूरज, हरीश कुमार शिक्षकगण मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News