न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू, स्काटलैंड ने जीता है टास

Khoji NCR
2021-11-03 10:17:27

नई दिल्ली, आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 का 32वां मैच न्यूजीलैंड और स्काटलैंड के बीच अब से कुछ देर में दुबई में होना है। न्यूजीलैंड के लिए ये मुकाबला अहम है, जबकि स्काटलैंड के पास भी अभी सेमीफाइनल में पह

ंचने का मौका है। स्काटलैंड की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 2 ओवर में बिना विकेट के नुकसान पर 14 रन बनाए थे। काइल कोटजर (कप्तान), रिचर्ड बेरिंग्टन (उप-कप्तान), जार्ज मंसी, कैलम मैक्लाओड, मैथ्यू क्रास, ऐलेस्डेयर एवंस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, साफ्यान शरीफ, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन केन विलियमसन (कप्तान), डैरिल मिचेल, मार्टिन गप्टिल, डेवन कान्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ऐडम मिल्न, ट्रेंट बोल्ट

Comments


Upcoming News