जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से पेयजल के लिए 22 से 31 दिसंबर तक दिया जाएगा प्रशिक्षण

Khoji NCR
2020-12-19 09:28:58

नारनौल, । जल जीवन मिशन के तहत विलेज वॉटर एंड सीवरेज कमेटी को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि भविष्य में भी अपने गांव में पेयजल का समुचित तरीके से इस्तेमाल कर

सकें। इसके अलावा इसके सही रखरखाव व संचालन के बारे में बताया जाएगा। जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अधिकारी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार यह कार्यक्रम डीआरडीए हाल नारनौल में सुबह 10 बजे से आयोजित किए जाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरपंच, ग्राम सचिव, चौकीदार तथा पंचायत विभाग के जेई शामिल होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा जिसमें नारनौल तथा सिहमा खंड के गांव में इस संबंध में बनाई गई समिति के चेयरमैन व सदस्य भाग लेंगे। आगामी 22 दिसंबर को नारनौल खंड के गांव अमरपुरा जोरासी, बड़गांव, बड़कोदा, ढाणी बाठोठा, ढाणी किरारोद अफगान, धरसु, फैजअलीपुर, गहली, कोजिंदा तथा कुतबापुर की समिति के सदस्य शामिल होंगे। इसी प्रकार आगामी 23 दिसंबर को लहरोदा, मकसूसपुर, मंडाणा, मंडलाना, मुकंदपुरा, नागंतिहाड़ी, नसीबपुर, नुनी अव्वल, पटीकरा व रघुनाथपुरा की समिति को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 24 दिसंबर को गांव शेखपुरा, नांगल शालू, मांदी, टहला, ताजीपुर, निवाजनगर, हमीदपुर, कोरियावास, खटोटी सुलतानपुर तथा थाना कि समिति प्रशिक्षण लेंगी। 29 दिसंबर को सिहमा खंड के गांव मीरपुर, नुनी कला, सलुनी, शहरपुर, आजमनगर, अकबरपुर रामू, तथा दुबलाना की समिति प्रशिक्षण लेंगी। आगामी 30 दिसंबर को जाट गुवाना, खामपुरा, खासपुर, खत्रीपुर, मेई, मित्रपुरा की समितियां प्रशिक्षण लेंगी। इसी प्रकार 31 दिसंबर को रामपुरा, सिहमा, सुराणा, फैजाबाद, गुवानी तथा हुडीना की समितियां इस बारे में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।

Comments


Upcoming News