क्या हार का सिलसिला तोड़ पाएगी बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका से है मुकाबला

Khoji NCR
2021-11-02 09:24:26

नई दिल्ली, आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 में अब से कुछ देर में बांग्लादेश का सामना साउथ अफ्रीका से अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में होना है। बांग्लादेश की टीम लगातार तीन मैच हारकर टी20 विश्व क

प के सेमीफाइनल की रेस से बाहर है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है। साउथ अफ्रीका की टीम अगर बांग्लादेश को हरा देती है तो ये साउथ अफ्रीका की इस मेगा इवेंट में तीसरी जीत होगी और टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखेगी। वहीं, बांग्लादेश के पास सुपर 12 में जीत का खाता खोलने का मौका है। साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डर दुसें, तेंबा बवुमा (कप्तान), एडन मार्क्रम, डेविड मिलर, ड्वाइन प्रिटोरियस, कगिसो रबादा, केशव महाराज, एनरिक नोर्खिया और तबरेज शम्सी। बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन मोहम्मद नई, लिटन दास (विकेटकीपर), सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, महमदुल्लाह (कप्तान), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन, शणीम हुसैन, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।

Comments


Upcoming News