हरियाणा राज्य आपदा प्राधिकरण ने पटाखों को लेकर जारी किए निर्देश - एस डी एम सलोनी शर्मा ने दी पटाखों को लेकर प्राधिकरण के निर्देशों की जानकारी नूह, 1 नवंबर। हरियाणा राज्य आपदा प्राधिकरण ने नूह
सहित राज्य के 14 जिलों में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया है। प्राधिकरण के जारी निर्देशों में कहा गया है कि दीपावली, गुरूपर्व और कार्तिक पूर्णिमा, क्रिसमस और नए साल पर अकसर लोग आतिशबाजी करते हैं। कोविड-19 के बीच आतिशबाजी के वायु प्रदूषण से सर्दी के मौसम में बुजुर्ग, बच्चों व सह-रूग्णता वाले लोगों को सांस की समस्या हो सकती है। इसके साथ-साथ यह कोविड-19 के मरीजों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव डाल सकता है।एस डी एम सलोनी शर्मा ने राजनैतिक दलो के लोगो से कहा कही पटाखो का स्टोक न हो इस बारे में जिला प्रशासन को सूचना अवश्य दे। एस डी एम सलोनी शर्मा ने सोमवार को जिला सचिवालय में विभिन्न राजनीतिक दलों ,धार्मिक संघटन व प्रोमिनेन्ट पर्सनस की बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह दिशा निर्देश एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न निर्देशों के अनुपालन में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 24 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए हैं। उन्होंने ने बताया कि जारी आदेशों का उल्लंघन आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत दंडनीय होगा। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 14 दिनों के लिए शहरों में अल्पकालिक निगरानी करेगा। इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय निगरानी दल राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कानून/नियमों/निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ व्यापक जांच और कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इन जिलों में लागू रहेगा पूर्ण प्रतिबंध हरियाणा राज्य आपदा प्राधिकरण के निर्देशों में एनसीआर के सभी 14 जिलों भिवानी, रोहतक, सोनीपत, चरखी दादरी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, करनाल, महेंद्रगढ़, नूंह, पलवल, पानीपत और रेवाड़ी में सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री या उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त निर्देश राज्य के उन सभी शहरों/कस्बों पर भी लागू होंगे जहां पिछले साल नवंबर के दौरान वायु गुणवत्ता का औसत खराब और उससे ऊपर की श्रेणी का था। एस डी एम ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ज़िला में आपसी प्रेम बना रहे व शांति रहे इसके लिए सब मिलकर त्यौहार मना बैठक में नायब तहसीलदार अख्तर हुसैन, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर हुसैन, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता साबुद्दीन, सुरेश बघेल, संजय मनोचा पूर्व पार्षद, समीम पूर्व पार्षद, समय सिंह, बिट्टू आदि मौजूद रहे
Comments