सिटी पुलिस ने दो ओवरलोड डंपर सहित एक ओवरलोड ट्रैक्टर को लिया कब्जे में पुन्हाना, कृष्ण आर्य क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने के लिए सिटी पुलिस पूरी तरह सख्त है। मंगलवार को पुन्हाना सिट
ी पुलिस ने दो डंपर सहित एक ओवरलोड ट्रैक्टर का चालान कर कब्जे में लिया है। चालान के भय से ओवरलोड वाहन सडक पर तेज रफ्तार से निकलते है जिसके कारण कई हादसे को चुके है। कई लोग मौत के मुंह में समा चुके है तो कई पूरी तरह अपंग हो चुके है। समय समय पर स्थानीय पुलिस अभियान चलाकर ऐसे वाहनों पर रोक लगाने की कोशिश करती है। सोमवार को पुलिस ने तडके ही ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई देख पुन्हाना होडल मार्ग से निकल रहे भवन निर्माण सामग्री से भरे करीब आधा दर्जन ओवरलोड टै्रैक्टर तेज रफ्तार से बडकली की ओर भागने लगे। पुलिस ने ट्रैक्टरों का पीछा किया। ट्रैक्टर को ओवरटेक कर जैसे की पुलिस की गाडी रूकी तो ओवरलोड ट्रैक्टर चालक ने पुलिस की गाडी पर ही ट्रैक्टर चढाने की कोशिश की। पुलिस गाडी के चालक ने गाडी को नीचे सडक से नीचे उतार दिया। इसके बाद ओवरलोड ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को निकाल कर ले गया और ट्रैक्टर को पटाकपुर गांव के अंदर ले गया। ट्रैक्टर की रफ्तार देखकर सुबह सवेरे सैर के लिए निकले लोग भी अपने आप को बचाते हुए दिखे। किसी तरह पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड लिया और चौकी ले आई। पुन्हाना सहित मेवात जिले में ऐेसे दृश्य प्रतिदिन देखने को मिलते है। सिटी चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि है ओवरलोड को किसी की सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा। पुलिस की ओर से ओवरलोड वाहनो पर कार्रवाई जारी रहेगी।
Comments