सीएम श्री मनोहर लाल ने की हरियाणा दिवस पर विकास के लिए अनेक घोषणाएं - डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दिए मुख्यमंत्री की घोषणाओं के त्वरित क्रियांवयन के लिए अधिकारियों को निर्देश नूह, 1 नवंबर। हरिय
णा सरकार ने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में एक नया अध्याय आरंभ करते हुए ग्राम पंचायतों के विकास में संरक्षक की भूमिका में प्रथम श्रेणी के राजपत्रित अधिकारियों को शामिल करते हुए हरियाणा ग्राम पंचायत संरक्षक योजना-2021 आरंभ की है। इसके अतिरिक्त हरियाणा दिवस के अवसर पर पुरानी कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन जारी करने, पुलिसकर्मियों के लिए द्विवार्षिक चिकित्सा जांच, हरियाणा कौशल विकास निगम व एचईडब्ल्यू पोर्टल, निगम रेट, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और सिटी मजिस्ट्रेट संपत्ति के हस्तांतरण आदि पंजीकरण के लिए उप-पंजीयक और संयुक्त उप-पंजीयक के रूप में नामित करने आदि कार्यक्रम आरंभ किए गए। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा दिवस के अवसर पर चण्डीगढ़ से इन आश्यों की घोषणा करते हुए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का नूह सहित राज्य के सभी जिलों में सीधा प्रसार हुआ। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल से वीडियो कांफ्रेंस में शामिल हुए। डी सी ने मुख्यमंत्री के संबोधन के उपरांत हरियाणा ग्राम पंचायत संरक्षक योजना-2021 को लेकर अधिकारियों से कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के अंतर्गत तीव्र व समग्र विकास का तंत्र बनाने के उद्देश्य के लिए यह योजना आरंभ की गई है। इसमें प्रथम श्रेणी अधिकारियों को ग्राम पंचायत के संरक्षक की भूमिका प्रदान की जाएगी। प्रत्येक संरक्षक अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त उसे सौंपी गई ग्राम पंचायत का दौरा करेगा और संबंधित ब्लॉक एवं विकास अधिकारी को सूचित करके तीन महीने में कम से कम एक बार ग्रामीणों से विचार-विमर्श करेगा। उन्होंने कहा कि संरक्षक अधिकारी पंचायत के सामाजिक-आर्थिक विकास के सुझावों पर एक रिपोर्ट तैयार करेगा और योजना के शुरू होने के एक महीने के भीतर उस रिपोर्ट को सरकार के पोर्टल www.intrahrygov.in पर डालेगा। इसके अतिरिक्त उपमंडल अधिकारी (ना.) व नगराधीश को संपत्ति के हस्तांतरण आदि पंजीकरण के लिए उप-पंजीयक और संयुक्त उप-पंजीयक के रूप में नामित किया है। जबकि तहसीलदार और नायब-तहसीलदार भी संयुक्त उप-पंजीयक बने रहेंगे। जिलाके सभी गांव में नल से जल पहुचाने के लिए कार्य किया जा रहा है।इस मौक़े पर,एस डी एम सुश्री सलोनी शर्मा,एस डीएम फिरोजपुर झिरका रणवीर सिंह,एस डी एम पुन्हाना मनीषा शर्मा,एस डी एम तावडू सुरेन्द्र पाल, सीटीएम जयप्रकाश, सहायक कमिश्नर हर्षित कुमार,सीएमओ डॉक्टर सुरेंद्र यादव,डी ईओ सुरेश गोरिया,डी एफओ विजेंदर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Comments