गो तस्करों ने फायरिंग कर गो रक्षकों की हत्या का किया प्रयास

Khoji NCR
2020-11-16 11:40:44

माथुर हथीन : बीती रात्रि को ग्राम श्यारौली के जंगल में गो तस्करों ने गो रक्षकों पर फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रयास करने,बलबा करने ,शस्त्र अधिनियम ,पशु क्

ूरता अधिनियम एवं गो वंश रक्षा अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जांच अधिकारी राशिद खान ने बताया कि बीती रात्रि को गो रक्षा दल पलवल के सदस्यों को सूचना मिली थी कि टाटा 407 वाहन में कुछ लोग गायों को भरकर ले जा रहे हैं। इस आधार पर रात्रि में ही ग्राम श्यारौली के निकट नाकाबंदी की गई। जैसे ही टाटा 407 आती दिखाई पड़ी तो उसे रोकने का प्रयास किया गया। टाटा 407 वाहन में सवार लोग अपने वाहन को बैक चलाने लगे और उन्होंने गो रक्षकों पर फायरिंग भी शुरू कर दी।उक्त टाटा 407 का पीछा किया गया। अंधेरे का लाभ उठाकर उक्त आरोपी टाटा 407 वाहन को छोड़कर फरार हो गए।पुलिस और गो रक्षकों ने टाटा 407 की तलाशी ली तो उसमें दो गाय मरी हुईं और पांच गाय जिंदा मिली। उक्त वाहन के अंदर से तीन कारतूस भी मिले।हथीन थाना पुलिस ने गो रक्षक दल पलवल के सदस्य शैलेन्द्र के बयान पर हत्या का प्रयास,शस्त्र अधिनियम, हरियाणा गो वंश रक्षा अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जिंदा मिली गायों को कीरा ग्राम स्थित गो शाला में रखवाया गया है वही मरी हुईं मिली गायों का अंतिम संस्कार किया गया है। इस मामले में ग्राम धौज जिला फरीदाबाद निवासी बड्डल, भीमसीका थाना उटावड निवासी आबिद, ग्राम स्टोरबास थाना पिनगवां निवासी शाहरुख, जिला फरीदाबाद के ग्राम आलमपुर निवासी जावेद प्रथम और जावेद दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Comments


Upcoming News