चेतनालय चाइल्ड लाइन टीम नूह द्वारा दीपालय के बच्चो को पेपर क्राफ्टिंग के बारे में दी जानकारी

Khoji NCR
2021-11-01 11:09:42

सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। चेतनालय चाइल्ड लाइन टीम नूह द्वारा दीपालय के बच्चो को पेपर क्राफ्टिंग के बारे में न्यूज़ पेपर व शादी कार्ड से अपने घरों की किस प्रकार से सजावट कर सकते है उसके बार

में बच्चो को बताते हुए स्वयं बच्चो से ही कुछ चीजे बनवाई जैसे वॉल हैंगिंग, दिए, पेन स्टैंड इत्यादि बनवाई । उसी के साथ सभी बच्चो को दीपावली के बारे में बताया कि दिवाली क्यों ओर किसलिए मनाते है । टीम ने बच्चो से सवाल किए जिसमें सभी बच्चों ने सवालों के जवाब देते हुए अपने विचार रखें। चेतनालय चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चों को टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में बताया की चाइल्ड लाइन बच्चों के लिए चौबीस घण्टे सातों दिन काम करने वाली राष्ट्रीय मुफ़्त आपातकालीन सेवा है जो कि प्रत्येक जिले व राज्य में काम कर रही है। अन्त में बच्चो को दीपावली, हरियाणा दिवस की शुभकामनाए देते हुए उन्हें मिठाईयां बांटी । इस कार्यक्रम के दौरान चेतनालय चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर नरेश, सदस्य राहुल, सीमा, रूबीना, सी डब्ल्यू स्टाफ, व दीपालय इंचार्ज कासिम, वसीम, नारायण मोजूद रहे।

Comments


Upcoming News