आजादी का अमृत महोत्सव एवं हरियाणा दिवस के उपलक्ष में ऑल इंडिया युनानी तिब्बी कांग्रेस हरियाणा द्वारा गौशाला रोड नूंह में यूनानी कैंप का आयोजन किया गया।

Khoji NCR
2021-11-01 11:08:23

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह यूनानी कैंप में लोगों ने बढ़ - चढ़कर भाग लिया। जिनको ना केवल यूनानी पद्धति के बारे में जानकारी दी गई बल्कि योग के बारे में भी बारीकी से जानकारी दी। इतना ही नहीं लोग

ं को यूनानी दवाइयां भी वितरित की गई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सैयद अहमद एवं आयुर्वेद विभाग से डॉ यशवीर गहलावत सीनियर मेडिकल अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यूनानी व आयुर्वेद पुरानी पद्धति है और लोगों का सस्ते में ही इस पद्धति से इलाज हो सकता है। इसके अलावा डॉक्टर बदरुल इस्लाम केरानवी ने कहा कि वह भारत सरकार में अहम पदों पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विदेश में भी लोगों को योग सिखाया है। योग का धर्म से कोई वास्ता नहीं है, हर इंसान को स्वस्थ रहने के लिए योग करना चाहिए। डॉक्टर हबीबुल्लाह सीएमओ तिहाड़ जेल ने कहा कि यूनानी पुरानी पद्धति है और हरियाणा सरकार ने जो 8 किलोमीटर की दूरी पर 5000 की आबादी से अधिक वाले गांव के लिए जो सेंटर खोलने की बात कही है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सराहनीय काम कर रही हैं। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कमरुद्दीन जाकिर ने कहा कि मेवात जिले के आकेड़ा गांव की 8 एकड़ भूमि में प्रदेश का पहला युनानी मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है। इसके अलावा सरकार फरीदाबाद में युनानी रिसर्च सेंटर बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके साथ - साथ सरकार को यूनानी दवाइयों का कोटा बढ़ाने के अलावा स्टाफ की नियुक्ति भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यूनानी पद्धति से लोगों को सस्ता इलाज मिल पाता है और यह दवाइयां प्राचीन काल से चली आ रही हैं, जिनसे इंसान को जल्दी ही आराम मिल जाता है। इस अवसर पर हकीम अताउलरहमान अजमल, मंच संचालक मास्टर अशरफ टाई, डॉक्टर अरशद ग्यास, डॉ कासिम, डॉक्टर जुबेर, डॉक्टर असलम, डॉक्टर अब्दुल सलाम, अनीस अहमद गोरवाल, डॉक्टर अब्दुल सलाम, डॉक्टर गफ्फार इत्यादि लोग मौजूद थे।

Comments


Upcoming News