ब्लाइंड मर्डर के आरोपी को अपराध जांच शाखा तावडू पुलिस ने किया गिरफ्तार, मृतक महिला का पति निकला हत्या का आरोपी

Khoji NCR
2021-11-01 09:36:51

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह करीब 7 माह पहले एक नाम पता नामालूम महिला की हत्या करके डेडबॉडी को खुर्द-बुर्द करने की नियत से जली हुई अवस्था में मोहम्मदपुर गांव डिगंरहेड़ी केएमपी पुल के पास हत्य

ारा फेंककर हुआ था फरार :- गत 24 मार्च 2021 को मोहम्मदपुर गांव डिगंरहेड़ी केएमपी पुल के पास एक नाम पता नामालूम महिला की हत्या करके डेडबॉडी को खुर्द-बुर्द करने की नियत से जली हुई अवस्था में फेंकने के मामले में हत्या का आरोपी (मृतका के पति) को प्रभारी अपराध जांच शाखा तावडू निरीक्षक सुरेन्द्र सिध्धू के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्तचर की सूचना पर गांव जौरासी से गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी की पहचान गांव मेवली जिला नूंह निवासी राजू पुत्र महाजन के रुप में हुई है । घटना के बाद से ही आरोपी पुलिस की गिरफ्तार से बचने के लिये फरार था । पुलिस प्रवक्ता कार्यालय जिला पुलिस नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 24 मार्च 2021 को मोहम्मदपुर गांव डिगंरहेड़ी केएमपी पुल के पास एक जली हुई हालत में नाम पता नामालूम महिला की डेडबॉडी मिली थी । जो डेडबॉडी करीब 90 प्रतिशत जली हुई अवस्था में मिली थी जिसमें सिर्फ मृतका के हाथ व पैर ही जलने से बचे हुये थे । जिसके संबंध में अभियोग संख्या 71/2021 धारा 302,201 आईपीसी थाना सदर तावडू में दर्ज की गई । जो भरसक प्रयत्न के बावजूद मृतका का नाम-पता व हत्या की गुत्थी नहीं सुलझ पा रही थी । दिनांक 31.10.2021 को पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला, IPS के निर्देशानुसार उपरोक्त मुकदमा की जांच हेतु एक एसआईटी टीम गठित की गई जिसके इंचार्ज प्रभारी अपराध जांच शाखा तावडू निरीक्षक सुरेन्द्र सिध्धू थे जिनके नेतृत्व में एसआईटी टीम ने मुकदमा की गहनता से जांच आंरभ की तथा हत्या का खुलासा व हत्यारों की तलाश और गिरफ्तारी हेतू विशेष अभियान शुरु किया । अभियान के दौरान तकनीकी माध्यम से व अन्य माध्यम से मृतका सोनू देवी उर्फ फुलपरी पुत्री नूनूलाल निवासी भालीपुर थाना गरपुरा समस्तीपुर बिहार की पहचान करके हत्या की गुत्थी सुलझाकर आरोपी मृतका के पति राजू पुत्र महाजन निवासी मेवली जिला नूंह को गुप्त सूचना के आधार पर जौरासी गांव से गिरफ्तार करके ब्लाइंड मर्डर की वारदात का पर्दा-फाश किया । आरोपी राजू उपरोक्त से मुकदमा के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है । गिरफ्तार-शुदा आरोपी को आज अदालत में पेश करके पूछताछ व बरामदगी के लिये पुलिस रिंमाड पर लिया जायेगा ।

Comments


Upcoming News