कोविड-19 की पालना करते हुए हर्षोल्लास एवं सौहार्द के साथ मनाएं दीपावली का त्यौहार-एसएसपी हथीन/माथुर : पुलिस प्रवक्ता संजय कादयान ने जानकारी देते हुए बताया कि धनतेरस, दीपावली एवं गोवर्धन पूजा
त्यौहार को देखते हुए राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला पुलिस पलवल के द्वारा किसी भी अप्रिय घटना व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी व व्यापक स्तर पर पुलिस प्रबंध किए गए हैं। ताकि जिला पलवल के वासी सामाजिक समरसता के इस त्यौहार को पूरे उत्साह और खुशी के साथ मना सकें। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा भीड़ वाली जगहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए संपूर्ण जिले में पर्याप्त पुलिस नाके लगाए गए हैं। वहीं भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला पुलिस की विभिन्न टीमें जिसमें प्रबंधक थाना, चौकी इंचार्ज, राईडर, पीसीआर, हाईवे पीसीआर, महिला पीसीआर व दुर्गा शक्ति को नियुक्त किया गया है। यह पुलिस नाके व मोटर साइकिल राइडर सभी त्योहारों के शुरुआत से अंत तक अपने-अपने थाना क्षेत्र व चौकी के क्षेत्र में लगातार गश्त कर के कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। उन्होंने बताया कि प्रबंधक थाना यातायात पलवल जिले में अपनी यातायात डयूटी लगाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाएंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल आईपीएस ने जिला पलवल के सभी प्रबंधक थाना व चौकी इंचार्ज को धनतेरस, दीपावली एवं गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी गस्त करके कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। वहीं संदिग्ध वह सामाजिक व्यक्तियों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने जिलावासियों से अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस को सहयोग करें, वही कोविड-19 के निर्देशों की सख्ती से पालना अवश्य करें।
Comments