एसएसपी ने महिला थाना एंव होडल थाना का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को दिए अभियोग में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश

Khoji NCR
2021-11-01 08:54:12

हथीन/माथुर : पुलिस प्रवक्ता संजय कादयान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने महिला थाना, होडल थाना तथा शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात मृतक की लाश मिली थी का सीन क्रा

म दौरा किया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा सर्वप्रथम महिला थाना पलवल का निरीक्षण किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक के द्वारा रिकॉर्ड रूम, माल खाना व थाने का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ने थाना महिला पलवल के पर्यवेक्षण अधिकारी सत्येंद्र सिंह एवं थाना प्रबंधक उप निरीक्षक वनीत सहित पुलिस अधिकारियों की एक बैठक ली। जिसमें थाना मुंशी को अपना रिकॉर्ड दुरुस्त करने वहीं अनुसंधानकर्ताओं को अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करके शिकायतकर्ता को न्याय दिलाने का काम करने के लिए निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुसंधानकर्ताओं से अभियोग में अनुसंधान की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा की गई। लंबित अभियोगो का अतिशीघ्र निपटारा कर पीडित को समय पर न्याय दिलाने बारे प्रभावी निर्देश दिए हैं। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने थाना शहर पलवल के अंतर्गत मीनार गेट पलवल से बस स्टैंड पलवल रोड पर स्थित ओम सीमेंट एजेंसी के गोदाम/प्लॉट पर पहुंचे तथा अज्ञात मृतक कि लाश मिली थी का सीन ऑफ क्राइम निरीक्षण किया। जिस संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की धारा वह उसे खुर्द-बुर्द करने के एवज में धारा 302, 201 आईपीसी के तहत थाना शहर पलवल में अभियोग अंकित किया गया है। मौका पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराधियों का सुराग लगाने संबंधित प्रभावी दिशा निर्देश दिए गए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना होडल का निरीक्षण किया। अनुसंधानकर्ताओं को अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करके शिकायतकर्ता को न्याय दिलाने का काम करने के लिए निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुसंधानकर्ताओं से अभियोग में अनुसंधान की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा की गई। लंबित अभियोगो का अति शीघ्र निपटारा कर पीड़ित को समय पर न्याय दिलाने बारे प्रभावी निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस के कर्मचारियों द्वारा पुलिस कार्य को समय पर वह पूरी लगन व मेहनत से करने वाले पुलिस अधिकारियों को समय-समय पर सम्मानित किया जाता है। वहीं पुलिस कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध प्रभावी विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Comments


Upcoming News