दीपावली को लेकर सजने लगे मंदिर

Khoji NCR
2021-11-01 08:50:12

होडल, डोरीलाल गोला दीपावली के पर्व को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा मंदिरों में सजावट का कार्य शुरू हो गया है। पर्व को लेकर मंदिरों के अंदर व बाहर सफाई के साथ-साथ रंग-बिरंगी लाइटों के साथ सजाया जा रह

ा है वहीं मंदिर में सुबह व सांय पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है। शहर के त्यागी मंदिर, अग्रवाल मंदिर, मर्रोलिया बगीची, रघुनाथ मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में दीपावली पर्व को लेकर रौकन बढने लगी है। मंदिर कमेटियों द्वारा मंदिर को अंदर-बाहर से सजाने का कार्य तीव्र हो गया है। मंदिरों में मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा सफाई अभियान चलाकर मंदिरों को फूल-मालाओं के साथ-साथ रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। त्यागी मंदिर के महंत श्री उधव दास महाराज ने बताया कि दीपावली हमारे देश का ऐसा त्योंहार है जिससे बच्चों से लेकर जवान व बुजुर्ग तक सभी पसंद करते हैं। इस दिन जहां बच्चे पटाखे छोडते हैं वहीं बडे लोग एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर व उपहार बांटकर दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं। यह त्योंहार सबसे ज्यादा सफाई व साज सजावट का त्योंहार है। उन्होंने कहा कि इस दिन मंदिरों के साथ-साथ घरों की साफ-सफाई कर पूजा-अर्चना की जाती है। मंदिरों व घरों में पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भगवान सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस मौके पर मन्डास महाराज, 11 तारीख परिवार से राजेश शर्मा, रिन्कू तंवर, श्रीखाटू श्याम सेवा संस्थान के प्रधान सुनील गोयल, नरेश नागल, तुषार बंसल, पीयूष अग्रवाल, कैलाश मंगला, जतिन बिन्दल के अलावा अन्य सदस्यों ने रंग-बिरंगी लाइटों से मंदिर की सजावट की।

Comments


Upcoming News