खाद की किल्लत झेल रहे किसानों ने किया नेशनल हाइवे जाम,

Khoji NCR
2021-11-01 08:49:50

डीएसपी के आश्वासन के बाद किसानों ने खोला जाम होडल, डोरीलाल गोला पिछले कई दिनों ने खाद की किल्लत झेल रहे क्षेत्र के किसानों ने सोमवार सुबह नेशनल हाइवे स्थित डबचिक मोड के निकट पहुंचकर यातायात

ाम कर दिया। किसानों द्वारा लगाए गए जाम के कारण कुछ देर में ही मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलते ही जिला उपपुलिस अधीक्षक सतेंद्र ङ्क्षसह व होडल थाना प्रभारी अनूप ङ्क्षसह पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। किसानों ने यहां खाद ना मिलने पर सरकार व प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। उपपुलिस अधीक्षक सतेंद्र सिंह ने जिला उपायुक्त व एसडीएम से बातचीत कर सांय तक किसानों को खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उपपुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद ही लगभग डेढ घंटे में किसानों ने जाम खोला और यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका। किसानों द्वारा लगाए गए जाम के कारण जाम में फसे वाहन चालकों व लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा। पिछले कई दिनों से खाद की किल्लत झेल रहे सैकडों किसानों ने सोमवार सुबह हाइवे पर अपने वाहनों को आडा-तिरछा खडा कर यातायात जाम कर दिया। किसानों के जाम लगाते ही दोनों मार्गों पर वाहनों की कतार लग गई। जाम लगाने वाले गुस्साए किसानों का कहना है कि बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा खाद के लिए कई-कई घंटे लाइन में लगने के बाद भी उन्हें खाद लिए बगैर घरों का लौटना पड रहा है। किसानों का कहना है कि खाद ना मिलने के बजह से एक ओर जहां फसलों की बुआई में देरी हो रही है वहीं उनकी पहले से उगाई गई फसलों को भी नुकसान हो रहा है। उनका कहना है कि खाद अगर उन्हें समय पर नहीं मिली तो अच्छे तरीके से फसल की पैदाबार नहीं होगी। उन्होंने खाद ऐंजेंसी के सेल्समैनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने चहेतों को तो पर्ची पर ही खाद उपलब्ध करा रहे है और जो सुबह से सांय तक खाद लेने के लिए लाइन में लगे हैं उनके लिए खाद तक भी नहीं है। किसानों ने कहा कि स्थानीय सैल्समैन स्थानीय किसानों को खाद उपलब्ध कराने के बजाय यूपी के किसानों को कालाबाजारी कर खाद पहुंचा रहे हैं। जाम की सूचना मिलते ही पलवल डीएसपी सतेंद्र ङ्क्षसह व होडल थाना प्रभारी अनूप ङ्क्षसह पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। डीएसपी सतेंद्र ङ्क्षसह ने किसानों का आश्वासन दिया कि दिल्ली से सांय तक खाद की गाडी होडल पहुंचेगी और उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में क्षेत्र के किसानों को खाद वितरित की जाएगी। खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। डीएसपी के आश्वासन के बाद ही किसानों ने जाम खोला और यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका।

Comments


Upcoming News