स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रयास निरंतर जारी अपने आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई का रखे विशेष ध्यान हथीन/माथुर उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि वर्तमान में खुशियों
रे त्यौहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे में बाजारों सहित अन्य स्थानों पर लोगों की भीड़ भी काफी बढ़ रही है। ऐसे में सभी लोगों को अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। थोड़ी सी भी लापरवाही नुकसानदायक साबित हो सकती है। उन्होंने लोगों से आह्वïान किया कि वे घरों से बाहर निकलते समय फेस मास्क लगाएं, बार-बार हाथों को सैनेटाइज करते रहें और दूसरों से दो गज की दूरी बनाकर रखें। कोरोना के संक्रमण से बचाव बहुत जरूरी है। इसलिए सभी लोग कोविड-19 की सभी हिदायतों का सख्ती से पालन करें। अपनी व अपने परिवारजन की सुरक्षा के लिए यह सावधानी अत्यंत जरूरी है। सिविल सर्जन डॉक्टर ब्रह्मदीप ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसके साथ ही वर्तमान में डेंगू व मोतीजीरा आदि का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में हमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करना है। इसके अलावा सभी लोग पूरी बाजू के कपड़े पहने। अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। खान-पान पर पूरा ध्यान दें। डेंगू व मलेरिया की बीमारी मच्छरों पर व मोतीजीरा की बीमारी खान-पान पर ध्यान न देने के कारण होती है। थोड़ी सी भी सावधानी बरतने से हम इन सभी गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन बीमारियों की रोकथाम के लिए पूरे प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं, लेकिन लोगों के सहयोग व बिना जागरूकता के इन बीमारियों पर काबू पाना असंभव है। कुछ राज्यों में कोरोना के नए केस सामने आए हैं। इसलिए त्यौहार के सीजन में कोरोना सहित अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। इस खतरे को हल्के में लेने की भूल न करें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षणों को नजरअंदाज न करें। बुखार होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं। डॉक्टर से जांच करवाने के उपरांत दवाई लें और दवाई का पूरा कोर्स भी अवश्य करें। स्वस्थ्य होने के लिए दवाई का पूरा कोर्स अत्यंत जरूरी है।
Comments