विधायकों ने सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करते हुए किया स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को नमन

Khoji NCR
2021-11-01 08:47:49

युवा पीढ़ी रखे शहीदों का याद, बेटियां न बढ़ती रहें हर क्षेत्र में आगे: विधायक प्रवीण डागर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर किया भव्य आयोजन हथीन/माथुर आजादी के

अमृत महोत्सव के अंतर्गत हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ करते हुए विधायक जगदीश नायर व दीपक मंगला और प्रवीण डागर ने प्रमुख अतिथियों के रूप में स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि पलवल की भूमि ऐतिहासिक है जिसके वीरों ने आजादी की लड़ाई में अविस्मरणीय बलिदान दिया है। सरस्वती महिला महाविद्यालय के सभागार में गत सायं सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों की वीरांगनाओं सहित आम जनमानस ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी छठा बिखेरती संध्या में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक एवं हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन जगदीश नायर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्टï्रपिता महात्मा गांधी और सुभाषचंद्र बोस के सपनों के भारत के निर्माण को साकार रूप दिया जा रहा है। धारा-370 हटाकर नये भारत के निर्माण की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाये हैं। वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास के मामले में हरियाणा का नक्शा बदल दिया है। आजाद हरियाणा के रूप में हरियाणा का विकास स्पष्टï दिखाई दे रहा है। पलवल के विधायक दीपक मंगला ने आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे नई नस्लों को प्रेरणा मिलती है कि वे भी राष्ट्र के लिए समर्पित रहें। महोत्सव की श्रंखला में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर एवं हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर शानदार सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन भी सुखद है। साथ ही उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह पार्क में निर्मित शहीद स्मारक स्थल पर जिले के सभी शहीदों के नाम अंकित करवायें। हथीन के विधायक प्रवीण मंगला ने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को नमन करते हुए आजादी हिंद फौज के सेनानी रहे अपने दादा मोहन सिंह व स्वतंत्रता सेनानी रहे छोटे दादा मोहर सिंह को विशेष रूप से याद किया। उन्होंने पलवल के विख्यात दादा कान्हा को स्मरण करते हुए उनकी कुर्बानी को भी नमन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से नई पीढ़ी को अपने सीखने का अवसर मिलता है। युवा पीढ़ी को अपने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को सदैव स्मरण रखना चाहिए। बेटियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। उपायुक्त कृष्ण कुमार ने इस दौरान सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। नगराधीश एवं सांस्कृतिक संध्या की नोडल अधिकारी अंकिता अधिकारी ने सभी अतिथियों के साथ स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों व शहीदों की वीरांगनाओं तथा आम जनमानस को विशेष रूप से आभार प्रकट किया। *वंदे मातरम् के साथ की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत* सांस्कृतिक संध्या को देशभक्ति से ओतप्रोत तथा सांस्कृतिक समृद्घि समेटने वाले कार्यक्रमों की दमदार प्रस्तुतियों से हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने महका दिया। शुरुआत वंदे मातरम् से की गई, जिसकी प्रस्तुति मंजीत कौर ग्रुप ने दी। अंजलि भाटी के नेतृत्व में बृज नट मंडली ने हरियाणवी समूह नृत्यों की मनोहारी प्रस्तुतियों से प्रदेश की संस्कृति व सभ्यता के दर्शन करवाये। पृथ्वी साहनी के निर्देशन में ब्रेकलैस अकादमी ने इस दौरान कोरियोग्राफी की प्रस्तुति से देशभक्ति का संदेश दिया। डा. राजकुमार तेवतिया ने अपने साथी कलाकारों के साथ जिकरी स्टाईल में पलवल के वीर दादा कान्हा के बलिदान की गाथा सुनाई। *विभागीय भजन मंडलियों ने दी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी* जिला सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय की विभागीय भजन मंडलियों ने रागिनियों व गीतों की प्रस्तुतियों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया। महाशय धर्मबीर सिंह के साथ गायक कलाकार दुलीचंद व लल्लूराम ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देते हुए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों तथा विकास कार्यों की जानकारी दी। *स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों की वीरांगनाओं को किया सम्मानित* हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों की वीरांगनाओं ने भी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई, जिन्हें अतिथियों ने विशेष रूप से सम्मानित किया। इनमें स्वतंत्रता सेनानी बीरबल के परिजन रतन सिंह, खेमीराम के परिजन सुरेश, गोबिंद राम के परिजन रमेशचंद, मोहर सिंह के परिजन मुकेश डागर, भीम सिंह के परिजन हरफूल, छतर सिंह के परिजन विकल पौज व स्वतंत्रता सेनानी झम्मन सिंह के परिजन भरत सिंह शामिल रहे। साथ ही शहीदों की वीरांगनाओं में किरणवती पत्नी चतर सिंह, सुनीता पत्नी बदन सिंह, कुसुमलता अमरचंद, गंगारती पत्नी ज्ञानचंद, कृष्णा पत्नी फतेह सिंह, विजयलक्ष्मी पत्नी बीरबल व मिसरो पत्नी महिपाल और शहीद खडग़ सिंह के पुत्र हरेश कुमार आदि सम्मिलित रहे। *राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई* सांस्कृतिक महोत्सव के दौरान उपायुक्त कृष्ण कुमार ने उपस्थित जनसमूह के साथ अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्टï्रीय एकता की शपथ दिलाई। सभी ने एकजुटता के साथ शपथ ली कि वे राष्टï्र की एकता व अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित रखेंगे। अंत में विधायक जगदीश नायर व दीपक मंगला तथा प्रवीण डागर ने कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देने वाले सभी कलाकारों व अधिकारियों को सम्म्मानित किया। बेहद कुशलतापूर्वक मंच का संचालन कर रही एसोसिएट प्रोफेसर भूमिका शर्मा तथा कार्यक्रम के संयोजक बृजमोहन को भी इस दौरान विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल, एसडीएम वैशाली सिंह, सांस्कृतिक संध्या महोत्सव की नोडल अधिकारी नगराधीश अंकिता अधिकारी, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, भाजपा के जिलाध्यक्ष चरण सिंह डागर, पूर्व विधायक रामरतन व सुभाष चौधरी, सरस्वती महाविद्यालय के प्रबंधक अतुल मंगला, डीईओ अशोक बघेल आदि अधिकारी-कर्मचारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Comments


Upcoming News