खोजी/सुभाष कोहली कालका। यूसीएमएएस अबेकस कालका द्वारा श्री राधेश्याम गौशाला हाल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पुरस्कारों का वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता मे 30 से ज्यादा ब
्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता मे बच्चों को 8 मिनट में 200 गणित के प्रश्न हल करने होते है। समारोह में सोनिया गुप्ता प्रेसिडेंट इनर व्हील क्लब कालका हिल्स तथा सतवीर सिंह हेड यूसीएमएएस हिमाचल प्रदेश ने बतौर मुख्य अथिति शिरकत की। प्रतियोगियों में आदित्य ठाकुर, प्रणव अग्रवाल, अवनि शर्मा, सानवी शर्मा ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से चैंपियन की ट्रॉफी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त अनन्या गर्ग, विशेष गर्ग, अनुष्का, पवि शर्मा, सरगवी राणा ने अपने नृत्य प्रदर्शन से सबको मोहित किया। इसके साथ-साथ अर्णव जिंदल, सानिध्य सनोरिया, आदित्य ठाकुर ने स्पीच और कविता के माध्यम से उपस्थित अभिभावकों को कोविड 19 से बचाव के बारे में बताया। यूसीएमएएस कालका की डायरेक्ट अनुराधा जिंदल ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों के मनोबल में वृद्धि होती है तथा बच्चों की गणित के प्रति रूचि बढ़ाने में भी सहायता मिलती है। समारोह के अंत में सोनिया गुप्ता ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और अनुराधा जिंदल ने मोमेंटो देकर मुख्य अथिति को सम्मानित किया।
Comments