न्यूजीलैंड के खिलाफ हैरान करने वाला था टीम सलेक्शन, जडेजा ने उठाए सवाल

Khoji NCR
2021-11-01 08:30:34

नई दिल्ली, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट अजय जडेजा ने कहा है कि आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरने से पहले ही विराट कोहली एंड कंपनी ने पेनिक बटन दब

दिया था। जडेजा की मानें तो टास से पहले ही न्यूजीलैंड की टीम भारतीय टीम पर दुबई में हावी हो गई थी और इसी वजह से भारतीय टीम का सलेक्शन अच्छा नहीं रहा, जिसका नतीजा भारत को हार के रूप में चुकाना पड़ा। सूर्यकुमार यादव के अनफिट होने की वजह से इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और उनसे केएल राहुल के साथ ओपनिंग कराई गई। तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा को धकेला गया, जबकि कप्तान विराट कोहली को खुद नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए मजबूर होना पड़ा। क्रिकबज पर बात करते हुए अजय जडेजा ने कहा है कि अपनी योजनाओं को लेकर टीम स्पष्ट नहीं थी और जो फैसले न्यूजीलैंड के खिलाफ लिए गए, उनसे वे काफी हैरान हैं। जडेजा ने कहा, "खेल शुरू होने से पहले ही न्यूजीलैंड का भारत पर दबदबा था। टास से पहले भारत ने जो टीम चुनी, उसे मैं पैनिक बटन दबाना कह सकता था। फिर टास हारना भी एक बड़ा झटका था। जाहिर है, यह भारत के हाथ में नहीं था, लेकिन सलामी बल्लेबाज (इशान किशन और केएल राहुल) जो मैदान पर आए, मैं उससे हैरान था। नंबर तीन (रोहित शर्मा) और चार (विराट कोहली) पर भी अधिक आश्चर्य हुआ।" उन्होंने आगे कहा, "जब तक न्यूजीलैंड बल्लेबाजी के लिए उतरी तब तक खेल में कुछ नहीं बचा था। केवल धुंधली उम्मीदें थीं, जो पहले छह ओवरों में जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की वह भी गायब हो गई।" 50 वर्षीय अजय जडेजा ने ओपनिंग स्लाट के साथ "म्यूजिकल चेयर" खेलने के लिए भारतीय थिंक-टैंक को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, "टी20 का सबसे सरल फंडा यह है कि शीर्ष क्रम आपका सबसे मजबूत होना चाहिए। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शीर्ष पर बल्लेबाजी करते हैं, क्योंकि केवल 120 गेंदें होती हैं। यदि आप इसके बारे में अनिश्चित हैं, तो आप गलत कदम से शुरुआत कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी को लेकर बहस चल रही थी कि क्या शार्दुल ठाकुर को खेलना चाहिए, लेकिन उन्होंने शीर्ष क्रम में भ्रम के साथ साजिश को खो दिया, जो कि टी 20 में किसी भी बल्लेबाजी पक्ष की स्टार पावर है।"

Comments


Upcoming News