हथीन/माथुर : जनमानस के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों का प्रचार एवं प्रसार करने के लिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से आगामी 8
नवंबर से 8 दिसंबर 2021 तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत विभाग की क्षेत्रीय प्रचार पार्टियां जिला के गांवों में जाकर सरकार की उपलब्धियों का वर्णन गीतों व भजनों के माध्यम से करेंगी। क्षेत्रीय प्रचार अमले द्वारा किए जाने वाले विशेष प्रचार का मुख्य उद्देश्य है कि नागरिक केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार तथा उपायुक्त कृष्ण कुमार के मार्गदर्शन में विभाग की समस्त भजन मडलियों द्वारा विशेष प्रचार अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत क्षेत्रीय प्रचार अमला जिला के विभिन्न गांवों में जाकर बच्चों, गांव के लोगों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भजनों तथा गीतों के माध्यम से अवगत करवायेगा।
Comments