हरियाणा-दिवस की पूर्व संध्या पर नूँह में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

Khoji NCR
2021-10-31 12:03:51

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौ0 ज़ाकिर हुसैन रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिल

उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिँह ने की मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में हरियाणा का हो रहा है हर क्षेत्र में विकास:- चौ0 ज़ाकिर हुसैन हमें गर्व है कि हम हरियाणवी हैं:- चौ0 ज़ाकिर हुसैन 75 वें आजादी के अमृत-महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा-दिवस की पूर्व संध्या पर आज यासीन मेव डिग्री काॅलेज, नूंह के प्राँगण में जिला प्रशासन द्वारा जिलास्तरीय सांस्कृतिक-कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौ0 ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिँह जी ने की। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के दर्जनभर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री वरूण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती सुभीता ढाका, एस डी एम सूश्री सलोनी शर्मा, सहायक उपायुक्त श्री हर्षित कुमार, नगराधीश श्री जयप्रकाश, जिलाध्यक्ष श्री नरेन्द्र पटेल, प्रिंसिपल डाॅ0 इम्तियाज खान, डी आई पी आर जे पी यादव, युवा भाजपा नेता चौ0 ताहिर हुसैन एडवोकेट, वरिष्ठ समाजसेवी संजय गर्ग उर्फ बिट्टू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौ0 ज़ाकिर हुसैन ने हरियाणा दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। साथ ही प्रदेशवासियों के सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की है। इस अवसर पर उन्होंने दीपावली के पवित्र त्योहार की भी सभी को शभकामनाएँ व बधाई दी। उन्होंने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला प्रशासन व सभी भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद दी तथा सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए उन्होंन 11 हजार रुपये की नकद राशि भेंट की। हुसैन ने कहा कि भारत देश को आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के रूप में पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिसके लिए विश्व के अन्य देशों में रेड कारपेट बिछाया जाता है। उन्होंने भारत देश की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान कराई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश को बनें 55 वर्ष हो गए। इन 55 वर्षों में हरियाणा प्रदेश ने काफी उतार-चढ़ाव देखे। लेकिन प्रदेश ने मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी के कुशल नेतृत्व में हर क्षेत्र में खूब तरक्की, विकास व उन्नति की जिसकी बदौलत आज हरियाणा विभिन्न क्षेत्रों में देश में प्रथम स्थान पर है और वे कामना करते हैं कि भविष्य में भी प्रदेश प्रगति के पथ पर ऐसे ही बढ़ता रहे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रदेशवासियों के कठोर परिश्रम एवं सहयोग से हरियाणा विकास की नई बुलंदियों को छुएगा। हुसैन ने कहा कि अपने गठन के 55 वर्ष की अवधि में हरियाणा ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। लोगों की कड़ी मेहनत एवं लगन से राज्य ने कृषि के साथ-साथ उद्योग व खेल जगत में भी विश्व में एक अमिट छाप छोड़ी है। आज का हरियाणा किसान व मजदूर की मेहनत, उद्योगपति के उद्यम और व्यापारी की लगन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र ने देश की आजादी में हजारों लाखों कुर्बानियाँ देकर देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिँह जी ने भी सभी को हरियाणा-दिवस की मुबारक़बाद व शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा-दिवस के इस शुभ अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि प्रदेश व देश की तरक्की व विकास के लिए मिलकर काम करें, बुराईयों से दूर रहें तथा जनहित व देश-प्रदेश की भलाई के लिए काम करें।

Comments


Upcoming News