भादस गांव के लोगों ने मेवात की सारे गा मा पा की होनहार प्रत्याशी वसुंधरा का किया गर्मजोशी से स्वागत चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- खंड के गांव भादस के लोगों ने मेवात क्षेत्र पुनहाना की बेटी सुरो
ं के सरताज वसुंधरा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वही भादास गांव की सरपंच अंजू बाला सरपंच ने अपने निवास स्थल पर टीवी सीरियल सारेगामापा मैं अपने गायकी से परचम लहराने वाली बेटी वसुंधरा को जलपान के लिए आमंत्रित किया। साथ ही लोगों ने शॉल उड़ाकर उनका अभिवादन किया। वही अपने संबोधन में अंजू बाला सरपंच ने बताया कि मेवात की बेटी किसी भी कार्य में पीछे नहीं हटती। ऐसा ही कुछ कमाल बेटी वसुंधरा ने टीवी सीरियल सारेगामापा में अपनी गायकी से लोगों का मन मोह लिया है। इस बात से यही साबित होता है कि मेवात क्षेत्र भी किसी भी कार्य में पीछे नहीं हटता। जहां बेटा एक कुल को संभालता है, वही बेटी भी दोनों कुलों को संभाल कर समाज का नाम रोशन करती है। वही वसुंधरा ने लोगों से कहा मुझे गायकी में बढ़ावा देने वाले मेरे नाना है जिन्होंने मुझे गायकी का तजुर्बा प्रदान किया। वही मेरे पिताजी समभोज ने सारेगामा में मुझे पहुंचा कर मेवात की समस्त प्रतिभाशाली बेटियों को हिम्मत प्रदान की है।वो दिन दूर नहीं जब मेवात क्षेत्र का हर बच्चा खेल कूद व कला संस्कृति में हिंदुस्तान में प्रथम आएगा।
Comments