नई दिल्ली, आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 का 27वां मैच अफगानिस्तान और नामीबिया के बीच अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में अब से कुछ देर में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टा
जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। इस तरह पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान की टीम ने 1 ओवर में बिना विकेट खोए 11 रन बना लिए हैं। इस मुकाबले के लिए अफगानिस्तान की टीम में एक बदलाव हुआ है। चोटिल मुजीब उर रहमान की जगह हमीद हसन को मौका दिया गया है, जबकि नामीबिया की टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमनुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), असगर अफगान, गुलबदीन नईब, राशिद खान, करीम जनत, नवीन उल हक और हमीद हसन। क्रेग विलियम्स, जैन ग्रीन (विकेटकीपर), गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), डेविड वीस, माइकल वैन लिंगेन, जेजे स्मिट, जैन फ्रीलिंक, पिकी या फ्रांस, जैन निकोल लोफ्टी-ईटन, रुबेन ट्रुपेलमान और बेरनार्ड स्कोल्ट्ज सुपर 12 का ये मैच खास होने वाला है, क्योंकि किसी एक टीम को दूसरी जीत मिलेगी। अफगानिस्तान और नामीबिया ने एक-एक मैच सुपर 12 का जीत लिया है। हालांकि, अफगानिस्तान को एक मैच में हार मिली है, लेकिन नामीबिया ने अपने एकमात्र मैच में स्काटलैंड को हराया है।
Comments