नई दिल्ली, । आइसीसी टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले भारत, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम को टूर्नामेंट जीतने का दावेदार माना जा रहा था। इसमें से पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज की डगर मुश्
िल नजर आ रही है। तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच का मुकाबला दोनों से किसी एक का काम आसान करेगा। पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें इस वक्त सबसे बड़ी दावेदार बनकर उभरी हैं। आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का समीकरण तैयार किया है। उन्होंने बताया कि वो कौन की चार टीमें हैं जिनके अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद नजर आ रही है। वहीं कौन की दो टीमें इस बार टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेलेगी इसके नाम पर भी उन्होंने अपनी राय दी है। वार्न ने ट्विटर पर सेमीफाइनल और फाइनल का समीकरण डाला है। वार्न की माने तो ग्रुप 1 में जिसमें आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश हैं। यहां से इंग्लैंड की टाप पर जबकि आस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचेगी। वहीं ग्रुप 2 जिसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, स्काटलैड और नामीबिया है। यहां से पाकिस्तान पहले और भारत दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल का सफर तय करेगी। आगे वार्न ने बताया कि एक सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और भारत के बीच होगा जबकि दूसरा पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया की टीम खेलेगी। आगे फाइनल का सफर कौन सी दो टीम तय करेगी इसपर वार्न ने लिखा, यह मैच या तो भारत और पाकिस्तान के बीच होगा या आस्ट्रेलिया और इंग्लैड के बीच।
Comments