खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। राष्ट्रीय एकता सप्ताह के उपलक्ष में प्रधानमंत्री भारतीय जनओषधि परियोजना के तहत सेक्टर-6 जाट धर्मशाला परिसर में जन औषधि मित्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। हरि
ाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल तथा डिप्टी सीएमओ अनुज बिश्नोई भी उपस्थित थे। गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय एकता सप्ताह लौह पुरूष बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में सरदार बल्लभ भाई पटेल की दुनिया में सबसे उंची प्रतिमा का अनावरण किया था। सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में देश की आजादी के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने स्वतंत्र भारत के एकीकरण में मार्गदर्शन किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश में गरीबों के उत्थान के लिये लगभग 500 से अधिक जन कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही हैं, जिनका देश के करोड़ों लोगों को लाभ मिल रहा है। इसी कड़ी में देश के 736 जिलों में लगभग 8400 भारतीय जन औषधि केंद्र खोले जा चुके है। जबकि हरियाणा में 220 जन ओषधि केंद्र हरियाणा प्रदेश में खोले गए हैं, जिसमें जिला पंचकूला के 2 जन औषधि केंद्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन जन ओषधि केन्द्रों में देश के करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज दवाई भी जीवन का हिस्सा बन गई है और हम रोजमर्रा की चीजों के साथ दवाई का भी खर्चा वहन कर रहे है। आज के इस आधुनिक दौर में लोग अनेकों बीमारियों का शिकार हो रहे है और दवाइयों में अपने घर के बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा खर्च कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि समाज में खड़े पंक्ति में अंतिम गरीब व्यक्ति को जन औषधि केंद्रों का लाभ मिले और कोई भी व्यक्ति दवाइयों के अभाव से हताहत ना हो। उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र खुलने से गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को कई दवाइयों पर 60 से 70 प्रतिशत तक धन की बचत होती है। कुछ लोगों का यह मानना है कि जन औषधि केंद्र पर सस्ती दवाइयां लेने से इन दवाइयों का असर बीमारियों पर कम होता है परंतु ऐसा नहीं है। जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली सभी जेनरिक दवाइयां डब्ल्यूएचओ और जीएमपी प्रमाणित कंपनियों से खरीदी जाती है और इनका बीमारियों पर असर पूरी तरह से होता है। इस कार्यक्रम के दौरान जन औषधि केंद्र परियोजना हरियाणा राज्य के नोडल अधिकारी ओपी वर्मा ने विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, संदीप यादव, सेक्टर-6 के एमसी पार्षद सुरेश वर्मा, रितु गोयल, राकेश वाल्मिकी, जय कोशिक, राजेश कुमार, हरेंद्र मलिक, सेक्टर-6 के जनओषधिय केंद्र के संचालक अनिल गिल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Comments