चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।-राष्ट्रीय एकता दिवस पर कुसुम मलिक के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। जब सदस्य प्रयान व अरायना ने कदम के पौधे लगाए और उन्हें जल विभाग के कर्मचारी नरेंद्र पटेल के पर
वार को गोद दिया ।सभी ने पौधों को लगाने के साथ-साथ उन्हें पालने की शपथ ली ।कुसुम मलिक ने बताया कि केवल पौधे लगाने ही नहीं अपितु हमें उनकी देखभाल भी करनी चाहिए तभी हम अपने पर्यावरण को बचा पाएंगे । साथ ही अपने जन्मदिन और विभिन्न राष्ट्रीय दिवसों और स्मृति दिवसों को पौधे लगाकर और उन्हें पालने का दृढ़ निश्चय करके मनाना चाहिए यही हमारा सच्चा उपहार होगा एक सुदृढ़ और स्वस्थ समाज एवम प्रकृति के लिए ।उन्होंने कहा कि हमें नरेंद्र पटेल ,रोहित ,रीना जैसे जिम्मेदार नागरिकों से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने पौधों को गोद लिया और उन्हें पालने की शपथ ली और कहां की नागरिक वास्तव में देश की धरोहर है। इस मौके पर कब सदस्य नन्हे प्रयान ने भी शपथ ली कि वह प्रत्येक वर्ष विभिन्न राष्ट्रीय दिवसों पर भी पौधे लगाने का संकल्प लिया और उनके देखभाल का जिम्मा लिया।
Comments