राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में रन फाॅर युनिटी का किया गया आयोजन।

Khoji NCR
2021-10-31 10:04:56

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन/राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत रन फाॅर युनिटी

ा आयोजन किया गया। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर ‘रन फाॅर युनिटी को रवाना किया, जिसमें लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया। रन फार युनिटी का आयोजन कोविड-19 दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए किया गया। खिलाड़ियों ने रन फार युनिटी के नारे लगाते हुए अनेकता में एकता का संदेश देते दिया तथा ढाई किलोमीटर की दौड़ लगाई। इस अवसर पर खिलाड़ियों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई। इससे पूर्व खिलाड़ियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। उल्लेखनीय है कि 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरदार वल्न्लभ भाई पटेल ने 565 रियासतों के विलय में निर्णायक भूमिका निभाई तथा उनकी अखण्ड भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा। भारत आज़ाद होने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। यही कारण है कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर जिम्नास्टिक कोच नील कमल, हाॅकी कोच मीना, फेंसिंग कोच कोमल, बेडमिंटन कोच सुनीता, वाॅलीबाल कोच करूणा चैहान, बास्केटबाल कोच अमरजीत कौर, स्वीमिंग कोच मुकेश कुमार, वाॅलीवाल कोच रमेश, एथलेटिक कोच विक्रम चौधरी और श्याम सुंदर, बाॅक्सिंग कोच विरेन्द्र, रेस्लिंग कोच विचित्र दहिया, लाॅन टेनिस कोच दिनेश गोयल, बास्केटबाल कोच हर्षप्रीत, जुडो कोच हरजिंदर सिंह, वूशू कोच अभिलक्श सक्सेना तथा कबड्डी कोच विरेन्द्र राणा भी उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News