सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। जिला समाज कल्याण कार्यालय नुह द्वारा आज गांव सालाहेडी के राजकीय विद्यालय में ''अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस''को लेकर छात्रों को नशीली दव
ओं के दुरुपयोग एवं उनसे बचाव को लेकर जागरूक अभियान चलाया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान के दिशा निर्देश अनुसार नुह जिले के विभिन्न गांवों एवं विद्यालयों में नशा निरोध जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में समाज कल्याण कार्यालय से मुकेश ने छात्रों को बताया कि हमें नशा से दूर रहना चाहिए और किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करना चाहिए उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने नशीले पदार्थों के पीड़ितों उनके परिवार और व्यापक स्तर समाज की सहायता के लिए 24x7 राष्ट्रीय टोल फ्री नशा मुक्ति हेल्पलाइन 180010031 पर संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर मुख्य अध्यापक बसरुद्दीन ने बच्चों को संबोधित करते हुए नशा मुक्ति समाज की नींव रखने का आह्वान किया। केरीतास इंडिया सामाजिक संस्था से राजकुमार ने बच्चों को नशामुक्त समाज निर्माण की और भविष्य में किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।
Comments