नूंह, 26 अक्टूबर : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा है कि वे जिला में शहरी स्थानीय विभाग तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए डे
गू की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाएं तथा साथ ही सघन फोगिंग पर बल दें। उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि हमें डेंगू की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे और विशेष प्रयास करने होंगे क्योंकि डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य टीमों को सक्रिय करना होगा और ये टीमें लगातार लारवा की जांच करें तथा दवाई इत्यादि का छिडक़ाव करने पर भी बल दें। उन्होंंने ने कहा कि हमें डेंगू के मामलों को कम करने के पूरे प्रयास करने होंगे।
Comments