डिस्टिक लीगल सर्विस अथॉरिटी नूह के चेयरमैन संदीप गर्ग सेशन जज ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।

Khoji NCR
2021-10-27 08:54:51

29 अक्टूबर को होने वाले मेगा कैम्प के बारे में किया जा रहा है जागरूक पैसे के अभाव से ना रहे कानूनी लाभ से वंचित: प्रतीक जैन कम सेक्रेटरी डालसा सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूह। आज बुधवार को डिस्टिक

ीगल सर्विस अथॉरिटी नूहं के चेयरमैन संदीप गर्ग व हरीश गुप्ता एडीजे, संजय शर्मा एडीजे , प्रशांत राणा एडीजे, मोहित अग्रवाल एडीजे,सतीश कुमार एसीजेएम, प्रतीक जैन सीजेएम कम सेक्रेटरी डालसा के अध्यक्षता में हरी झंडी दिखाकर मोबाइल वैन स्वराज मज़्दा के माध्यम से जागरूकता शिविरों का आयोजन किया। और कहा कि पैनल वकील व पीएलवी के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगो को कानूनी जानकारी दी जायेगी व 29 अक्टूबर को होने वाला मेगा कैम्प के बारे में लोगो को गांव-गांव जाकर लोगो को जागरूक करेगे। सचिव प्रतीक जैन ने बताया कि डालसा से मिलने वाले निशुल्क कानूनी सहायकता की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि अपनी समस्याओं का समाधान करने के लिए लोग जिला विधिक सेवा कार्यालय आएं और निशुल्क कानूनी सहायता लें। आर्थिक रूप से असमर्थ व्यक्ति यह नहीं समझे कि पैसे के अभाव में वह कानूनी लाभ से वंचित रह जाएंगे, डालसा के द्वारा उन्हें निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर बार के साजिद ,वकील ताहिर हुसैन रुपड़िया,वकील क़िफतुल्लाह,वकील नसीम व पीएलवी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News