दिवाली पर ग्लैमरस लुक के लिए इस तरह की साड़ियों के साथ करें एक्सपेरिमेंट

Khoji NCR
2021-10-27 08:09:45

साड़ी एक ऐसा परिधान है तो कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती, बल्कि नए-नए एक्सपेरिमेंट्स के साथ हमेशा ही ट्रेडिशनल वेयर्स में महिलाओं की पहली पसंद बनी रहती है। एक्सपेरिमेंट की बात की जाए तो पहले ज

ां कॉटन, खादी, सिल्क, जॉर्जेट के ही ऑप्शन अवेलेबल हुआ करते थे वहीं अब वैराइटी की भरमार है। जिन्हें आप ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक के लिए फेस्टिवल से लेकर फंक्शन्स तक किसी भी मौके पर कैरी कर सकती हैं। 1. रेडी टू वेयर साड़ी साड़ी पहनना तो बहुत पसंद है लेकिन इसे तरीके से पहनना नहीं आता, मतलब प्लीट्स बनाना और पल्लू कितना लंबा रखना चाहिए जैसी चीज़ें, तो आपको रेडी टू वेयर साड़ी कैरी करना चाहिए। जिन्हें पहनना बेहद आसान होता है। इस तरह की साड़ियां ऑफलाइन हों या ऑनलाइन कहीं से भी खरीदी जा सकती हैं। 2. ऑर्गेन्जा साड़ी ऑर्गेन्जा साड़ी दिखने में शिफॉन जैसी ही होती है लेकिन पहनने के बाद आपको इसका फर्क पता चलेगा। मिनटों में आप इस साड़ी में खूबसूरत लुक पा सकती हैं। 3. प्लीटेड साड़ी प्लीटेड का फैशन शर्ट, ट्राउजर्स और स्कर्ट से आगे अब साड़ी में भी देखने को मिल रहा है। तो अगर आपने अभी तक इसे ट्राय नहीं किया है तो यही सही मौका है इसके साथ एक्सपेरिमेंट करने का। 4. सीक्विन साड़ी सीक्विन साड़ी थोड़ी तड़क-भड़क वाली लगती होगी आपको लेकिन शादी-ब्याह ही नहीं फेस्टिवल के हिसाब से भी ये है एकदम परफेक्ट च्वॉइस। इसमें शेडेड हो या सिंगल कलर दोनों ही बेहद खूबसूरत लगते हैं। तो ये ऑप्शन भी है आपके पास एक्सपेरिमेंट के लिए। 5. बांधनी मिरर वर्क साड़ी बांधनी वो भी मिरर वर्क के साथ कमाल ही लगेंगी इस तरह की साड़ी में। जो फंक्शन के साथ ही फेस्टिवल्स के हिसाब से भी हैं बेस्ट। 6. रफल साड़ी फ्लोरल, सिंगल कलर, ओम्ब्रे जैसे कई पैटर्न में रफल साड़ी अवेलेबल हैं जिसे एक बार ट्राय करना तो बनता है।

Comments


Upcoming News