पूर्व भारतीय आलराउंडर ने कहा- एक हार की वजह से टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है

Khoji NCR
2021-10-27 08:06:44

दुबई, भारत के पूर्व आलराउंडर युसुफ पठान ने कहा है कि मेन इन ब्लू यानी टीम इंडिया टी20 विश्व कप से सिर्फ इसलिए बाहर नहीं हो गई है, क्योंकि उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला

मैच गंवा दिया। पाकिस्तान ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत को 10 विकेट से हराया था और अब विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में कीवी टीम को 5 विकेट से हराया है। पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान ने वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, "मुझे नहीं लगता कि भारत के लिए वापसी करना मुश्किल होगा, क्योंकि हमारे खिलाड़ी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। भारत के सभी खिलाड़ी मेहनती हैं और उन्हें पता है कि दबाव को कैसे संभालना है। हम सभी को टीम का समर्थन करते रहना चाहिए और खिलाड़ी निश्चित रूप से अच्छा करेंगे। हम एक हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए हैं। भारत के पास अभी भी ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप जीतने का मौका है और मुझे उम्मीद है कि हम T20 World Cup जीतेंगे।"

Comments


Upcoming News