रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं रक्तदान ही सबसे बड़ी मानव सेवा हम सभी को मिलकर रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी गरीब आदमी की जान बच सकें सोनू वर्मा,ख़ोजी एनसीआर नूहं। जिला रेडक्रॉस सोसायटी नूहं के औ
्योगिक प्रशिक्षण संस्था के द्वारा संयुक्त रूप से आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जयप्रकाश नगराधीश द्वारा किया गया। तथा रक्तदान शिविर की अध्यक्षता महेश गुप्ता सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा की गई। शिविर के शुभारंभ अवसर पर जयप्रकाश ने कहा कि रक्तदान महादान है। युवा साथी को इस पुण्य कार्य के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, ताकि रक्त की कमी ना हो तथा उन्होंने हर युवा वर्ग से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस समय ब्लड की काफी आवश्यकता है। वहीं महेश गुप्ता ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा समय-समय पर सभी सामाजिक संस्थाओं कोलिजो तथा शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों के निरंतर संपर्क कर इस प्रकार के रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। तथा उपायुक्त नूहं से समय समय पर प्राप्त निर्देश अनुसार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। महेश गुप्ता ने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में 54 रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान किया गया तथा अति शीघ्र आवश्यकतानुसार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के अध्यापकों रामलाल, शिवचरण, अशोक, गजराज, नरेश ,नवीन तेवतिया आदि अध्यापक द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर में प्रधानाचार्य सुधीर कुमार जिला प्रशिक्षण अधिकारी हरेंद्र सिंह कुंडू, मीना ठाकुर सामाजिक कार्यकर्ता नरेश लिपिंक, देवेंद्र लिपिक, सोनिया प्रोजेक्ट मैनेजर दर्शन वसीम अकरम उपस्थित रहे।
Comments