सोनू वर्मा,ख़ोजी एनसीआर नूहं। कुर्बानी देने वाले मेवात के पहले शहीदों में गिने जाने वाले शहीद करीम खान की याद में गुरुग्राम में एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन शहीद करीम खान फॉउंडेशन के दुवारा क
रवाया गया, इस दौड़ प्रतियोगिता में हरियाणा के विभिन्न जिलों के युवाओ ने भाग लिया , इस दौड़ का मकसद बच्चो में शहीदों के प्रति जागरूकता व आगे आर्मी के प्रति जुनून पैदा करने के लिये इस प्रतियोगिता को करवाया गया, इस मे लगभग 140 बच्चो ने भाग लिया , शहीद करीम खान फॉउंडेशन ने सभी पहले विजेता को 5100 रु दूसरे विजेता को 3100 रु ओर तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चे को 2100 रु का नगद पुरुस्कार के साथ साथ एक एक मैडल व सर्टिफिकेट , टी शर्ट देकर व 30 बच्चो कोमैडल, व रिफ्रेशमेंट में केला, समोशे ,सम्मान किया,इस मौके पर मुख्य अतिथि शहीद करीम खान फाउंडेशन के चैयरमेन जफरुद्दीन बाघोड़िया व वरिष्ठ समाजसेवी असलम खान गोरवाल रहे।
Comments