जिला के 5 हजार 751 घरों में मिला डेंगू-मलेरिया मच्छरों का लार्वा-सिविल सर्जन

Khoji NCR
2021-10-26 09:18:10

हथीन/माथुर : सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप सिंह ने कोविड-19 पलवल पै्रस गु्रप के माध्यम से सोमवार की देर सांय जानकारी देते हुए बताया कि पलवल जिला में 5 हजार 751 घरों में डेंगू मलेरिया के मच्छरों का लार्व

मिला है। उन सभी घरों के मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थय विभाग की टीम की तरफ से मलेरिया के भी एक लाख 19 हजार 401 जांच की जा चुकी है, जिनमें से मात्र 3 पोजोटिव पाए गए हैं और वो ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थय विभाग का डोर टू डोर अभियान लगातार जारी है। अभी तक स्वास्थय विभाग की टीम के द्वारा डेंगू के 904 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 33 मरीज पोजोटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में स्वास्थय विभाग की 108 टीमें पिछले लगभग एक महीने से डोर टू डोर सर्वे अभियान चलाए हुए है। अभी तक विभाग की टीमें 3 लाख 74 हजार 603 घरों को कवर कर चुकी हैं।

Comments


Upcoming News