कौंडल गांव में 6 दिवसीय योग शिविर का हुआ शुभारम्भ

Khoji NCR
2021-10-26 09:17:28

हथीन/माथुर : समीपवर्ती गांव कौंडल में ओम दयानंद सेवा समिति के सानिध्य में पतंजलि योग समिति द्वारा मंगलवार को 6 दिवसीय योग शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पंतजलि योग समिति के योगाचार्य

ुरमेश, युवा भारत के जिला प्रभारी वीरपाल, बहन कविता, किसान सेवा समिति के हथीन तहसील प्रभारी युद्धवीर, भारत स्वाभिमान के हथीन तहसील प्रभारी मा. बिजेन्द्र ने योग शिविर में आए ग्रामीणों को योगाभ्यास कराया। योग शिविर में बुजुर्गों, युवाओं एवं बच्चों ने बढचढ कर भाग लिया। इस अवसर पर गांव के निर्वतमान सरंपच संदीप, अतर सिंह, विक्रम आर्य आदि ने भी शिविर में बढचढ कर भाग लिया। योग शिविर में आए ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए भारत स्वाभिमान के हथीन तहसील प्रभारी मा. बिजेन्द्र ने कहा कि योग आज समय की आवश्यकता है हमें दिन-प्रतिदिन बढ़ती हुई बीमारियों से मुकाबला करना है तो यह अपने जीवन में नित्य प्रतिदिन योग को अपनाना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कारित व मजबूत बनाना तथा भविष्य की चुनौतियों से लडऩे के लिए हमें अपने बच्चों को योग से जोडऩा पड़ेगा। इसी मुहिम में पतंजलि के कार्यकर्ता दिनरात मेहनत करके विभिन्न गांवों में योग शिविर संचालित कर रहे हैं, जिससे कि लोगों में जागरूकता आए और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत होते हुए इस मुहिम को चलाएं। उन्होंने कहा कि वैदिक शिक्षा का प्रचार प्रसार हेतू दयानंद सरस्वती ने जो वेदों का ज्ञान हमारे सामने रखा उस परंपरा को आगे बढ़ाने हेतू आर्य समाज दिन-रात कार्य कर रहा है।

Comments


Upcoming News