उपनिदेशक कृषि कार्यालय में डीएपी खाद की कालाबाजारी को लेकर किसान नेताओं ने की नारेबाजी

Khoji NCR
2021-10-26 09:14:59

कुरुक्षेत्र, 26अक्तूबर (सुदेश गोयल):कृषि विभाग में अधिकारियों से मिले और डीएपी खाद मे जो कालाबाजारी हो रही हैं उससे अधिकारियों को अवगत कराया गया और जो दुकानदार व्यापारी डीएपी खाद को निर्धारित

मूल्य से ज्यादा दामों पर बेच रहे हैं या किसानों को डीएपी खाद के साथ 10 किलो सल्फर लगा कर बेचते हैं उन पर उचित कारवाई की जाए और उनका खाद बीज का लाईसेंस रद्द किया जाए कि मांग को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन (अ) के जिला अध्यक्ष संजू नंबरदार कि अध्यक्षता में किसान और किसान यूनियन के पद अधिकारी विभाग के अधिकारीयो से मिले जिसमे ब्लाक अध्यक्ष थानेसर विपिन मैहला, संजीव आलमपुर, प्रैस प्रवक्ता जय भगवान काला, प्रदेश महामंत्री दिलबाग बारवा, प्रचार मंत्री सूरज कपूर, नरेन्द्र जोगनाखेड़ा, बिंदर चंद्रभान पुरआदि किसान मौजूद रहे। सभी किसान नेता और किसानों ने कहा कि अगर डीएपी खाद सही तरह से नहीं मिला तो किसान दुखी होकर सड़क जाम करने को मजबूर होंगे और इस जाम कि जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।

Comments


Upcoming News