खोजी/सुभाष कोहली कालका। बिजली विभाग द्वारा बिजली के बिलों में गलत रीडिंग व ज्यादा बिलों की शिकायतें अक्सर देखने को मिलती रहती हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को दफ्तरों के चक्कर लगाकर भुगतना पड़
ा है। ऐसा ही एक मामला कालका स्थित शर्मा कालोनी में देखने को मिला है। कालोनीवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह कालोनी के मकान नंम्बर 132 में पिछले एक साल से किराए के मकान में रह रहा है। उसने बताया कि पिछले एक साल से उसके घर का हर माह लगभग रुपये चार सौ बिजली का बिल आता था और वह समय पर बिल भर दिया करता था। परंतु सितंबर-अक्टूबर का बिजली का बिल देखकर वह हैरान रह गया जब उसने देखा कि उसके घर का बिजली बिल लगभग रुपये 24000-00 (चौबीस हजार) आ गया। धर्मेंद्र ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है कि आम जनता को बेवजह बिलों में खामियों को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। धर्मेंद्र का कहना है कि इस सम्बंध में उसने अपनी शिकायत बिजली विभाग के टोल फ्री नंम्बर पर कर दी है।
Comments