होडल, डोरीलाल गोला पिछले कई दिनों से हसनपुर अनाज मंडी में धान की खरीद ना होने से परेशान किसान व आढती सोमवार को मंडी के दोनों गेटों पर ताला जडकर धरने पर बैठ गए। किसानों व आढतियों ने यहां सरकार व
रीद ऐजेंसी अधिकारियों के विरोध में नारेबाजी की और उनकी धान खरीद में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए। इसके अलावा गुस्साए किसानों व आढतियों ने सरकारी खरीद ऐजेंसी के अधिकारियों व धान मिल मालिकों द्वारा धान की खरीद करने पर रिश्वत लेने के भी आरोप लगाए। धान की खरीद ना होने के कारण मंडी के किसानों व आढतियों में सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। कस्बा हसनपुर की अनाज मंडी में पिछले कई दिनों से किसान अपने घर व परिवार को छोडकर धान की फसल के बिकने की इंतजार में मंडी में अपनी ढेरियों पर पडे हुए हैं। खरीद ऐजेंसी अधिकारी व मार्केट कमेटी विभाग उनकी धान की फसल को खरीदने में पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे हैं। इसके अलावा किसानों का आरोप है कि खरीद ऐजेंसी अधिकारी मिल मालिकों से सांठगांठ कर उनकी फसल खरीदने के लिए सैकडों रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। सोमवार को जब मंडी में धान की फसल की खरीद शुरू नहीं हुई तो मंडी में मौजूद किसान व आढती में गुस्सा व्याप्त हो गया। गुस्साए किसानों व आढतियों ने मंडी के दोनों गेटों पर ताला जड दिया और मंडी के बीचोंबीच धरने पर बैठ गए। यहां गुस्साए किसानों व आढतियों ने सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबजी की। यहां गुस्साए किसान हरकिशन, रामलाल, बिनोद, मोहनश्याम, विकाश के अलावा अन्य किसानों का कहना था कि वह पिछले कई दिनों से अपने घर परिवार को छोडकर मंडी में अपने धान की फसल की खरीद के इंतजार में बैठे हैं और अभी तक भी उनकी फसल नहीं खरीदी गई वहीं आढतियों का कहना है कि खरीद ऐजेंसी अधिकारी मिल मालिकों से मिलकर किसान की फसल खरीदने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले ही किसान अपनी फसल की बिक्री को लेकर इनता परेशान है और उपर से किसानों से रिश्वत मांगकर अधिकारी किसान को दोहरी मार मार रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी ऐजेंसी मालिक मिल मालिकों से संाठगांठ कर किसानों को उनकी फसल का कम मुल्य दे रहे हैं। गुस्साए किसानों व आढतियों का कहना है कि जब मंडी में खरीद ही नहीं हो रही तो मंडी को खोलने का क्या फायदा। किसानों व आढतियों ने मंडी के दोनों गेटों पर ताला जडकर मंडी में धरने पर बैठ गए।
Comments