होडल, डोरीलाल गोला आदमी पार्टी युवा संगठन की ओर से विश्राम ग्रह होडल में बैठक का आयोजन किया गया। युवा विंग के जिला अध्यक्ष टेकचन्द चौहान द्वारा सरकार की जनविरोधी युवा विरोधी नीतियों के खिला
, बेरोजगारी, दोहरी शिक्षा नीति, बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार पर युवाओं से चर्चा की गई आम आदमी पार्टी शैक्षणिक प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष मांगेराम मुख्य वक्ता रहे। मांगेराम शर्मा ने सरकार को पूंजीवादी हितों की रक्षक बताया और कहा, बेरोजगारी की दर देश में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। सरकार का ध्यान युवाओं की समस्याओं की तरफ नहीं है। बेरोजगारी, मंहगाई के हालात विस्फोटक बन गए हैं वहीं वर्तमान सरकार पूरी तरह सत्ता के नशे में चूर है। किसानों, मजदूर मेहनतकशों, के हकों पर कुठाराघात कर रही है। देश का किसान साल भर से रोड पर बैठा हुआ है, सरकार के पास बात करने का समय नही है। मेहनत कश आवाम की हालत दयनीय है वही सरकार जनता के हितों को पूंजीपतियों को बेच रही है। सार्वजनिक सम्पतियों को ओनें-पोंने दामों पर बेचा जा रहा है। सरकार पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार के आगोश में डूबी हुई है। उसे आम आदमी के अधिकारों की कोई चिन्ता है। संगठन मंत्री धर्मेंद्र हिंदुस्तानी पलवल द्वारा संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। युवाओं से संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया। धर्मेंद्र एडवोकेट जिला विधानसभा उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी ने युवाओं की समस्याओं को लेंकर चिंता जाहिर की और बेरोजगारी की वर्तमान दर को विस्फोटक बताया। बैठक में युवा संगठन के जिला अध्यक्ष टेकचन्द चौहान द्वारा युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ा गया। युवाओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई ओर पार्टी में सम्मिलित किया गया। कृष्ण कोशिश, मनोज कुमार, धर्मेंद्र, मोहित, विकास, अनिल, हर्ष, धीरज, सतीश को आप पार्टी में सम्मिलित हुए सभी युवाओं को पार्टी संगठन का सदस्य बनाया गया। पार्टी में सम्मिलित हुए सभी नौंजवानों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस बैठक में विशेष रूप से जिला युवा संगठन मंत्री सोनू मेहलावत, जिला युवा उपाध्यक्ष रवि बेनीवाल, सतीश युवा जिला उपाध्यक्ष, वेद सागर युवा जिला प्रवक्ता , पवन चौहान जिला युवा प्रवक्ता, दीपक युवा जिला प्रवक्ता आदि नौजवानों ने संगठन की मीटिंग में सम्मिलित होकर युवा संगठन को मजबूत बनाने के लिए आह्वान किया।
Comments