सीएम विंडो व सरल पोर्टल के लंबित आवेदनों का शीघ्र करे निपटान : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह

Khoji NCR
2021-10-25 10:42:10

उपायुक्त ने की सीएम विंडो, सरल पोर्टल, ई-ऑफिस की समीक्षा नूंह 25 अक्तूबर : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि सीएम विंडो व सरल पोर्टल के लंबित आवेदनों का शीघ्र निपटान करें। उपायुक्त कैप्ट

शक्ति सिंह सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में सरल पोर्टल, सीएम विंडो, सीपी ग्राम, मुख्यमंत्री घोषणा, सोशल मिडिया ट्रैकर, सरल डेस बोर्ड आदि की समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में उन्होंने बिंदुवार सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए समीक्षा की। उन्होंने अंत्योदय सरल पोर्टल पर अच्छा कार्य करने पर अधिकारियों की प्रशंसा की और कहा कि लोगों को सुविधाएं व उनकी शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निपटारा करना है। उपायुक्त ने राजस्व विभाग, आरटीओ विभाग, बिजली विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर निगम, नगर परिषद, लोक निर्माण विभाग भवन एवं सडक़े, मार्किटिग बोर्ड, डीडीपीओ व अन्य विभागों से सम्बन्धित विषयों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरल पोर्टल पर किया गया कार्य अच्छा है, इसी प्रकार हमें अन्य विषयों पर भी बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। सीएम विंडो पर जो भी शिकायत प्राप्त होती है उसे सम्बन्धित विभाग टेकअप करते हुए समय रहते उसका समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हमें हर शिकायत का समय रहते निपटान करना है। उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो व सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रैकर पर आने वाली हर शिकायत को अधिकारी पूरी ईमानदारी के साथ निपटाए। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सीएम विंडो लॉगइन को हर रोज खोल कर देखे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एक्शन टेकन रिपोर्ट समय पर अपलोड करें। बैठक में बताया गया कि सरल पोर्टल पर 1 लाख 32 हजार 965 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें से 1 लाख 30 हजार 841 आवेदनों पर आरटीएस के तहत कार्य किया गया है। इस समय जिले का आरटीएस स्कोर 9.4 है। सीएम विंडों की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि वर्ष 2018 की पुन्हाना बीडीपीओ व एमसी नूंह वर्ष 2019 की एमसी नूंह, तहसीलदार पुन्हाना, बीडीपीओ पिंनगवां की शिकायत ओवर ड्यू चल रही है। अगली बैठक इनका समाधान करें और कोई भी सीएम विडों पेडिंग नही रहनी चाहिए वर्ष 2020 की जो भी शिकायत ओवर ड्यू है उनका तत्काल समाधान कर उनकी एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करें। उन्होंने कहा कि समय रहते हुए आवेदनों पर कार्य करें अन्यथा सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत कार्यवाही के तैयार रहें। उपायुक्त ने आजादी का अमृत महोत्सव, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, परिवार पहचान-पत्र, जल जीवन मिशन, स्वच्छता विषय पर भी समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुभीता ढाका, एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम तावडू़ सुरेन्द्र पाल, एसडीएम फिरोजपुर- झिरका रणवीर सिंह, नगराधीश जयप्रकाश, सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव, उप- सिविल सर्जन डा. आशीष, जिला वन अधिकारी विजेन्द्र सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर, जिला राजस्व अधिकारी सुरेश कुमार, जिला रोजगार अधिकारी रंजीत रावत सहित जिले के सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहें।

Comments


Upcoming News