सभी केंद्रों पर पहले आओ पहले लगवाओ की तर्ज पर लगेगी वैक्सीन नंूह, 25 अक्तूबर : नंूह जिला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत 26 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बने 13 टीकाकरण केन्द्रों
र कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव ने बताया कि जिन नागरिकों को पहली व दूसरी डोज़ लगवानी है। उनके लिए जिला में 13 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर पहली व दूसरी डोज़ के रूप में स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। साथ ही ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग कर टीकाकरण केंद्र आने वाले नागरिकों के लिए प्रत्येक केंद्र पर स्लॉट की अलग से व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त जिन नागरिकों को कोविशिल्ड का पहला या दूसरा टीका लगवाना है वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी कोरोना रोधी वैक्सीन लगवा सकता है। वैक्सीनेशन कार्य देख रहे उप सिविल सर्जन डॉक्टर बंसत दूबे ने बताया कि टीका लगवाने के लिए लाभार्थी को किसी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। सभी सेंटरों पर पहले आओ पहले लगवाओ की नीति के आधार पर वैक्सीन लगेगी। उन्होंने बताया कि 26 अक्तूबर को हमीद हाउस,पप्पु हाउस, हाजरा हाउस, फिरोजपुर-नमक, फिरोजपुर-नमक, फिरोजपुर-नमक, टपकन में उसमान हाउस, सादई में खुर्शीद हाउस, सालाहेड़ी में जुहुरु की बैठक, सहापुर नंगली में अबदुला, रिठोड़ा में हमीद की बैठक, बढका में सायद होम, संलबा रुकसाना आंगनवाड़ी केन्द्र, सौंख सरमीला आंगनवाड़ी केन्द्र, नूंह एसडीएम ऑफिस, नूंह में पीएचसी नूंह में वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसी प्रकार 28 अक्तूबर को संतराम की बैठक फिरोजपुर-नमक, इब्राहिम हाउस फिरोजपुर-नमक, फातमा आंगनवाड़ी केन्द्र फिरोजपुर-नमक, जफरुदीन की बैठक टपकन, हासम हाउस सादई, सागीर होम सालाहेड़ी, मुन्नी की बैठक सहापुर- नंगली, सरपंच की बैठक रिठोड़ा, सरपंच की बैठक बढका, कुसुम आंगनवाड़ी केन्द्र संलबा, अब्बास की केचरी सौंख, एसडीएम आफिस नूंह, पीएचसी नूंह में टीकाकरण किया जाएगा। 30 अक्तूबर को जिनत आंगनवाड़ी केन्द्र फिरोजपुर-नमक, फारुक होम फिरोजपुर-नमक, रफीक पटवरी फिरोजपुर-नमक, आयुष केन्द्र टपकन, खुर्शीद होम सादई, माहराम होम सलाहेड़ी, अजीमी होम सहापुर-नगली, केहर की बैठक रिठोडा, अनीशा आंगनवाड़ी केन्द्र बढका, कमलेश आंगनवाड़ी केन्द्र संलबा, थाड़ी सौंख व एसडीएम आफिस नूंह, पीएचसी नूंह में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। सिविल सर्जन ने जिलावासियों से अपील की है कि सभी अपने नजदीकी केन्द्र पर जाकर अपना वैक्सीनेशन अवश्य कराए। टीकाकरण सुरक्षा कवच के रुप में कार्य करता है।
Comments