चेयरमैन सुमित ने नगरपालिका कार्यालय में की तालाबंदी

Khoji NCR
2021-10-25 09:32:46

पालिका सचिव व अन्य अधिकारियों के कार्यालय में न आने के कारण आमजन हो रहे थे परेशान हथीन/माथुर : हथीन नगरपालिका के सचिव व अन्य अधिकारियों के कार्यालय में न आने के कारण आमजन को भारी परेशानी का सा

ना करना पड रहा है। कोई नोडयूज लेने के लिए चक्कर लगा रहा है तो कोई पालिका से सम्बंधित अन्य किसी कार्य के लिए चक्कर काट रहा है। यह स्थिति कोई नई नहीं है बल्कि काफी समय से बनी हुई है। जिसके चलते सोमवार को पालिका चेयरमैन ने आखिरकार मजबूरीवश पालिका कार्यालय मे तालाबंदी कर दी। इस मौके पर चेयरमैन सुमित राजपूत के साथ वार्ड नम्बर 9 की महिला पार्षद प्रतिनिधि अशोक तंवर, वार्ड-4 के पार्षद चन्द्रसैन, गिर्राज ठेकेदार, पालिका के पूर्व वाईस चेयरमैन सुभाष सिंगला आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। चेयरमैन सुमित राजपूत ने बताया कि पालिका सचिव मुकेश कुमार व अन्य अधिकारी यहां आते ही नहीं है, सचिव फोन उठाता नहीं या फोन स्वीच ऑफ जाता है। जबकि और कोई अन्य अधिकारी यहां बैठने को तैयार नहीं। एनडीसी पोर्टल ठप्प पडा हुआ है। जिस कारण लोगों को नोडयूज नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं साथ ही साथ पालिका प्रशासन की आय भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि तीन महीने से कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं निकाली गई है, सचिव से कह-कहकर परेशान हो चुका हूं, शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। त्यौहार निकट आते जा रहे हैं, सभी कर्मचारी परेशान हैं। उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हुआ पडा है। इतना ही नहीं बल्कि कम्पयूटर स्टॉफ की भी सैलरी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि सचिव का कोई अता पता नहीं है, कोई भी अधिकारी यहां बैठने को राजी नहीं है, इसलिए मजबूरीवश तालाबंदी जैसा कदम उठाना पडा है। उन्होंने कहा कि जब इन संस्थाओं में अधिकारी बैठेंगे ही नहीं तो संस्था का क्या औचित्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सचिव नहीं आएगा और लिखित में आश्वासन नहीं देगा कि क्या कारण है तब तक तालाबंदी रहेगी और इसके खिलाफ में शिकायकत करूंगा और उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराऊंगा। उल्लेखनीय है कि आज से सही एक महीने पूर्व यानि की 24 सितम्बर को पालिका चेयरमैन सुमित राजपूत ने सचिव सहित अन्य अधिकारियों के इसी रवैये के चलते तालाबंदी करने की चेतावनी दी थी। इस संदर्भ में संवाददाता ने पालिका सचिव मुकेश कुमार के मोबाइल नंबर पर कई बार सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ आता रहा। जिस कारण उनकी टिप्पणी नहीं मिल पाई।

Comments


Upcoming News