पाकिस्तान के खिलाफ हारे हुए मुकाबले में विराट कोहली ने बाबर व गेल का रिकार्ड तोड़ा, हार मिली तो क्या हुआ

Khoji NCR
2021-10-25 09:18:24

नई दिल्ली, । पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि हम इसे एक सामान्य मैच की तरह लेंगे। विराट कोहली की ये सोच टीम इंडिया पर भारी पड़ी

और उन्हें बाबर आजम की टीम ने 10 विकेट के रिकार्ड अंतर से हराने में सफलता हासिल की। इस मैच को एक सामान्य मैच की तरह नहीं शायद नहीं लेना था। खैर जो हो गया उसे बदला नहीं जा सकता, लेकिन विराट कोहली की कप्तानी पर जो दाग लगा उसे हमेशा ही याद रखा जाएगा, लेकिन इन सारी बातों के बीच एक खुश करने वाली बात इस मुकाबले में ये रही कि विराट कोहली ने बाबर आजम का रिकार्ड तोड़ दिया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर का रिकार्ड कोहली ने तोड़ा पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेले गए मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेली और 49 गेंदों पर 57 रन बनाए। उनकी इस पारी के दम पर ही टीम इंडिया 151 के स्कोर तक पहुंच पाई थी। विराट कोहली ने अपनी इस इनिंग के दम पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान बाबर आजम का रिकार्ड तोड़ दिया। कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने 13वीं बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 प्लस की पारी खेली। वहीं बाबर आजम ऐसा 12 बार कर चुके हैं और वो अब विराट कोहली से पीछे आ गए हैं। T20I में बतौर कप्तान 50 प्लस की पारी खेलने वाले टाप 5 खिलाड़ी- 13: विराट कोहली 12: बाबर आजम 11: केन विलियमसन 11: आरोन फिंच 9: इयोन मोर्गन विराट कोहली ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकार्ड टी20 वर्ल्ड कप में ये 10वां मौका था जब विराट कोहली ने 50 से ज्यादा रन की पारी खेली और उन्होंने क्रिस गेल का रिकार्ड तोड़ दिया। क्रिस गेल टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 9 बार ये कमाल कर चुके हैं। विराट कोहली की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से किसी भी टीम के खिलाफ 50 प्लस स्कोर करने वाले एकमात्र कप्तान हैं। टी20 वर्ल्ड कप में किसी एक टीम के खिलाफ 50 प्लस स्कोर करने के मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अब तक तीन बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया है। इस मामले में पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार बार ये कमाल किया है।

Comments


Upcoming News