विधायक नैना चौटाला ने निजी कोष से चंदेनी गांव के खिलाड़ियों को उपलब्ध कराए कबड्डी मैट, युवाओं ने जताया आभार

Khoji NCR
2021-10-25 09:06:20

विधायक नैना चौटाला की बदौलत मैट पर अभ्यास कर सकेंगे चंदेनी के कबड्डी खिलाड़ी, खेल में आएगा ओर अधिक निखार चरखी दादरी, 25 अक्टूबर: बाढड़ा हल्के के गांव चंदेनी के कबड्डी खिलाड़ी अब प्रतियोगिताओं

ें प्रयोग होने वाले मैट पर अभ्यास कर पाएंगे। विधायक नैना सिंह चौटाला ने खिलाड़ियों के खेल स्तर में ओर अधिक निखार लाने की सोच से अपने निजी कोष से कबड्डी मैट उपलब्ध कराए है। जिससे ग्रामीण पृष्ठभूमि के खिलाड़ियों को भी उच्च स्तर की सुविधाएं मिल सकेंगी। आज दादरी स्थित विधायक नैना सिंह चौटाला के आवास पर जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका व हलकाध्यक्ष राजेश सांगवान झोझू ने कबड्डी मैट चंदेनी गांव के खिलाड़ियों और मौजिज लोगों को सौंपे। गौरतलब है कि गांव चंदेनी के युवाओं में कबड्डी खेल को लेकर खासा उत्साह है। गांव में बड़ी संख्या में लड़के और लडकियां कबड्डी खेलती है और अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर गांव का नाम देश भर में रोशन भी करते रहते है। गत दिनों विधायक नैना सिंह चौटाला भी गांव चंदेनी दौरे के दौरान इन कबड्डी खिलाडियों से मिली थी। खिलाडियों ने अपनी समस्याओं से विधायक नैना सिंह को अवगत कराया और मैट दिलानी की मांग रखी। अब विधायक नैना चौटाला ने खिलाडियों की इस बड़ी मांग को पूरा करते हुए अपने निजि कोष से कबड्डी का मैट उपलब्ध करा दिया है। मैट मिलने पर गांव चंदेनी के प्रबुद्ध लोंगो व युवाओं ने विधायक नैना सिंह चौटाला का आभार जताया है। इस अवसर पर रविंद्र सांगवान चरखी, भुप मांढी, अशोक चनानी, रविंद्र रामबास, भुपेन्दर कलियाणा, सलीम खान, हरपाल हंसावास, राजबीर सरपंच, सुभाष चंद्र, हुक्म पहलवान, जगदीश फौजी, नवीन सांगवान, अनुप कोच, धनराज नम्बरदार, जयवीर, अमित, उमेश कोच, विशाल, आजाद, जोगेन्द्र, प्रमोद, राहुल इत्यादी उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News