तावडू 24 अक्टूबर (दिनेश कुमार): सर्दी मौसम में उतार चढाव हो तो दिल के प्रति सावधानी बरतने की ज्यादा जरूरत होती है। अक्सर तापमान के तेजी से गिरने के साथ ही दिल का दौरा पडने का खतरा भी बढ जाता है। इस
दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत होती है। यह विचार डाक्टर आरए चौधरी ने रखे। उन्होंने कहा कि सर्दी बढने के साथ ही रक्त का गाढापन बढने लगता है और दिल का दौरा व हृदय से संबंधित बीमारियां बढने लगती हैं। सर्दियों के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की अनदेखी ही इन बीमारियों के लिए बडी चिंता है। उन्होंने कहा कि हमेशा सॢदयों में सावधानियां बरतनी चाहिए। सर्दियों में दिल का दौरा पडने का खतरा ज्यादा रहता है। बायीं धमनी से निकलने वाली रक्त धमनियां गिरते तापमान के कारण सिकुडने लगती हैं। जिस कारण दिल को रक्त प्रवाह करने के लिए अधिक प्रयास करना पडता है। जिस कारण दिल का दौरा पडने का खतरा बनता है। उन्होंने कहा कि सर्दियों में अधिक सावधानियां बरतनी चाहिए।
Comments