तावडू 24 अक्टूबर (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव गोगजाका को जाने मार्ग पर तालाब बना हुआ है। प्रशासन की अंदेखी के चलते ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड रहा है। जिससे सरकार के स्वच्छ भारत
िशन अभियान की पोल खुल रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि बीजेपी सरकार द्वारा विकास के बडे-बडे दावे किए जा रहे हैं। लेकिन धरातल पर इन दावों की पोल खुल रही है। लेकिन प्रशासन है कि शासन तक इस कमी को पहुंचने ही नहीं देता। जिससे ग्रामीणों में भाजपा के प्रति भी रोष पनपने लगा है। ग्रामीण राजेश कुमार, किशन सिंह, डाक्टर भगवान सिंह, राज कुमार, अशोक कुमार, नरेन्द्र, प्रमोद सिंह आदि ने बताया कि गांव के नालों की सफाई न होने के कारण गांव के नाले ओवरफलो हो गए। जिससे गंदा पानी सडकों पर जम गया है। जो तालाब का रूप धारण कर चुका है। वहीं इस मार्ग से निकलना भी दुभर हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि अभी भी पूरा गांव बीमारियों की चपेट में है। इसकी शिकायत वह स्थानीय प्रशासन से कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई न होने के कारण भारी संख्या में मच्छर मक्ख्यिां पनप रहे हैं और ग्रामीण बीमारियों की चपेट में हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है।
Comments