तावडू में बिजली चोरी पकडने गई टीम से मारपीट व रूपए छीने, मामला दर्ज।

Khoji NCR
2021-10-24 11:51:30

तावडू 24 अक्टूबर (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव बेरी में बिजली चोरी पकडने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर मारपीट की व रूपए तथा मोबाईल छीन लिया और बंधक बना लिया। पुलिस की सहायता से बिजली कर्मचारियो

को छुडवाया गया। पुलिस ने नामजद 8 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। बिजली विभाग के एसडीओ देशदीप ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गत 23 अक्टूबर को करीब 2 बजे गांव बेरी में बिजली चैकिंग की टीम कनिष्ठ अभियन्ता नसीम अहमद के नेतृत्व में गांव बेरी में गई। चैकिंग के दौरान गांव बेरी निवासी अब्दुल्ला बिजली चोरी करता पाया गया। जब टीम के सदस्यों ने चोरी से संबंधित तार के फोटो व विडीयो बनाने शुरू किए तो अब्दुल्ला व उसकी पत्नी जायदा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी व कर्मचारी सुभाष का मोबाईल फोन व करीब 12 सौ रुपये लूट लिए। उक्त ने शोर मचाकर अन्य परिजनों को बुला लिया और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। कुछ कर्मचारी इनके चुंगल जान बचाकर भागे तो उक्त ने गांव से बाहर जंगल में कर्मचारी शिवरत्न को घेर लिया और उस पर लाठी डंडों से प्रहार कर दिया। जिससे शिवरत्न का मौके पर हाथ टूट गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की सूचना नसीम अहमद ने अपने उच्च अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के पश्चात निगम अधिकारियों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व बन्धक कर्मचारियों उमर, शाहबु, सुभाष, नरेन्द्र व गाड़ी तथा ड्राइवर को उक्त के चंगुल से छुड़वाया। घायल कर्मचारीयों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया। अब्दुल्ला, असरफ , जाकर, नसीब, मोहिन, सरफू व वकील आदि ने बन्धक बनाये कर्मचारी को धमकी दी कि अगर गांव में दोबारा चोरी पकडऩे आए तो जान से मार देंगे। पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Comments


Upcoming News