अफ्रिकन आइकॉन विजेता डॉ महबूब खान का श्रम मंत्री टीका राम जूली,पुर्व मंत्री नसरू खां ने गर्मजोशी से किया स्वागत

Khoji NCR
2021-10-24 11:49:53

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह इमानदारी ओर मेहनत को हथियार बना कर बड़ी से बड़ी कामयाबी तक पहूंचा जा सकता है कामयाबी का कोई शोर्ट रास्ता नहीं। डॉ महबूब सादल खांन अफ़्रीकन आइकॉन पुरस्कार विजेत

ा डॉ महबूब सादल खांन मेव का शहर अलवर पहूंचने पर स्थानीय कांग्रेस विधायक श्रम मंत्री टीका राम जूली द्वारा परम्परागत संस्कृति का प्रतीक पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया यह सम्मान समारोह धौलीदूब अलवर मे मंत्री टीका राम जूली की मौजूदगी में किया गया। जब की सम्मान समारोह का भव्य प्रोग्राम गांव धोली दूब अलवर सरपंच उस्मान द्वारा आयोजित किया गया जिस की अध्यक्षता पुर्व मंत्री चौधरी नसरू खां मेव ने की। इस अवसर पर शहर अलवर व आस पास के गणमान्य लोगों और पाल के चौधरयों ने प्रोग्राम में बड़ चड कर भाग लिया। स्थानीय कांग्रेस विधायक श्रम मंत्री टीका राम जूली ने अफ्रीकन आइकॉन पुरस्कार विजेता डॉ महबूब सादल खांन मेव की अफ्रीका में सम्मानजनक कारकरदगी को सराहते हुए उन की प्रसंशा की कांग्रेस विधायक टीका राम जूली ने कहा कि डॉ महबूब खान ना सिर्फ अफ्रीकन आइकॉन पुरस्कार तक सिमित रहें बल्कि हमारी कामना और आशा और उम्मीद है कि आप ऐसा काम करें जो विश्वस्तर तक का अवार्ड विजेता भी बने उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी उपलब्धि है जिस के बारे में सुन कर ना सिर्फ मेवात वासी बल्कि हर देश वासी को गौरवान्वित करने वाला क्षण डॉ महबूब सादल खांन द्वारा मिला है पुर्व मंत्री चौधरी नसरू खां मेव ने कहा की आज आधुनिकता का दौर है और चीजों का प्रचार और प्रसारण गैर सिमित दायरा तक है । इस लिए आज महबूब सादल खांन मेव की अफ्रीकन आइकॉन पुरस्कार विजेता की खुशी ना सिर्फ मेवात हरियाणा राजस्थान और दिल्ली तक सिमित है बल्कि पुरे देश समेत विदेशों में भी खुशी के शादयाने बज रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि महबूब खां द्वारा मिली अफ्रीका आइकॉन पुरस्कार विजेता होने की कामयाबी की खुशी विश्वस्तर पर आबाद मेवात बिरादरी इस बात का जश्नन मना रही है खासतौर पर अलवर भरतपुर मेवात से 1947 में तबादला ए आबादी के स्वरूप पाकिस्तान में बड़ी संख्या में आबाद मैव बिरादरी महबूब सादल खांन मेव को मिला अफ्रिकन आइकॉन अवार्ड को सेलिब्रिट कर रही है। इस मौके पर बिजनेसमैन खुर्शीद अहमद समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए और महबूब सादल खांन मेव को नेक ख्वाहिशात पैश कर बधाईयाँ पैश दी डॉ महबूब सादल खांन ने अवार्ड सम्बन्धित बताते हुए बताया कि यह अवार्ड हमारी अफ्रीका में 10 साल स्वास्थ्य और व्यवसाय के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने पर दिया गया है उन्होंने कहा कि अफ्रिकन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित होना हर किसी के लिए बड़ी उपलब्धि में शुमार एक बड़ा सपना जेसा है इस बार अफ्रीका महाद्वीप की 54 देशो की कोंसिंल द्वारा दुनिया भर से 6 लोगों को सम्मानित करने के लिए चुना गया जिस में एक नाम भारत से डाक्टर महबूब सादल खांन मेव का रहा उन्होंने मेवात के युवाओं को इमानदारी से मेहनत कर कामयाबी के लक्ष को हासिल करने की बात कही उन्होंने कहा कि कामयाबी का कोई शोर्ट रस्ता नही है जरूरत है हम लगन परिश्रम के साथ मेहनत कर तालीम हासिल करें और कामयाबी का रास्ता चुनें इस अवसर पर नसरू खां पुर्व मंत्री मुंगसका इदरीस खांन चांदनहुला हाजी उस्मान सरपंच धोली दूब ।इमरान खां सरपंच धौली दूब। चौ मुबारिक हुसैन। पुर्व सरपंच खुर्शीद ।हाशिम अहमद। हुसैन दीन पुर्व जिला पार्षद ।असलूप खां। शमशेर खां पुर्व सरपंच चंदौली ।बिडडा राम गुज्जर। खेमचंद हाजी इब्राहीम धौली दूब। हाजी शकूर। आरीफ खान सरपंच।सत्तार खां एम पी एस ठेकडा।हाजी लाड खां ठेकडा। अली मौहम्मद ठेकडा। करीमा चांदोली। मोसिम खा ठेकडा हसन खां ठेकडा ।हाजी अब्दुल धौली दूब डॉ अरशद हुसैन अड़बर ।ऐडवोकेट हैदर मुजीब रुपडिया ।साबिर कासमी इदरीस चांदनहुला असलम खान गौरवाल मौके मौजूद रहे

Comments


Upcoming News