प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कल " पूरे देश में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वच्छ भारत योजना" का शुभारंभ करेंगे

Khoji NCR
2021-10-24 11:30:49

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह प्रधानमंत्री वाराणसी, उत्तर प्रदेश से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सभी कार्यक्रमों से जुड़ेंगे तथा राष्ट्र को संबोधित करेंगे अल आफिया अस्पताल, माँडीखेड़ा मे

आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रशासक हरियाणा वक्फ़ बोर्ड चौ0 ज़ाकिर हुसैन होंगे जिला नूँह के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुरेन्द्र यादव जी ने प्रैस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कल दिनाँक 25 अक्तूबर को यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी वाराणसी, उत्तर प्रदेश से *'प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वच्छ भारत’* योजना को लाँच करेंगे। इस योजना के शुभारंभ (लाँच) के अवसर पर पूरे देश में सभी जिला नागरिक अस्पतालों में जिलास्तरीय कार्यक्रम कल दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक चलेगा। अल आफिया नागरिक अस्पताल, माँडीखेड़ा, जिला नूंह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर चौ0 ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक होंगे। दोपहर 1:30 बजे वाराणसी, उत्तर प्रदेश से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सभी कार्यक्रमों से जुड़ेंगे तथा *प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वच्छ भारत* योजना का शुभारंभ (लाँच) करेंगे तथा राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पूरे देश के हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाना है तथा अपने देश व प्रदेश को स्वच्छ बनाने में अपना संपूर्ण योगदान देना है, क्योंकि हर नागरिक जब अपने घर, गली, मोहल्ला, नजदीकी अस्पतालों, गाँव व शहर को स्वच्छ रखने में योगदान देगा तभी स्वच्छ भारत योजना कामयाब होगी। देश स्वच्छ रहेगा तो संपूर्ण विकास होगा।

Comments


Upcoming News